आतंकियों और जैश-ए-मोहम्मद को बचा रहा है पाकिस्तान: विदेश मंत्रालय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 9, 2019 11:25 AM2019-03-09T11:25:31+5:302019-03-09T13:13:34+5:30

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि हम आतंकवाद के खिलाफ लगातार अभियान जारी रखेंगे, हमारी सेना सतर्क रहेगी। शनिवार को विदेश मंत्रालय के प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवीश कुमार ने कहा, पुलवामा हमले में पाकिस्तान जैश-ए-मोहम्मद की भूमिका नकार रहा है जबकि इस संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

MEA Pakistan has failed to take any credible action against Jaish e Mohammed or any terror organisation | आतंकियों और जैश-ए-मोहम्मद को बचा रहा है पाकिस्तान: विदेश मंत्रालय

भारत का दूसरा विमान मार गिराने का पाक का दावा झूठा-रवीश कुमार

Highlightsजैश ने हमले की बात कबूली है लेकिन पाक नकार रहा हैपुलवामा हमले में जैश की भूमिका नकार रहा है पाक

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि हम आतंकवाद के खिलाफ लगातार अभियान जारी रखेंगे, हमारी सेना सतर्क रहेगी। शनिवार को विदेश मंत्रालय के प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवीश कुमार ने कहा,  पुलवामा हमले में पाकिस्तान जैश-ए-मोहम्मद की भूमिका नकार रहा है जबकि इस संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

दो भारतीय विमान गिराने का दावा झूठा

उन्होंने कहा,  भारत का दूसरा विमान मार गिराने का पाक का दावा झूठा है। भारत ने सिर्फ एक विमान खोया है। भारत ने पाक के F16 विमान गिराने के सबूत दिए हैं। पाकिस्तान क्यों नहीं भारत के दूसरे विमान गिराने का सबूत दे रहा है जैसा वह दावा कर रहा है।

आतंकी पर कार्रवाई नहीं कर पाक 

रवीश कुमार ने कहा, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने अपने देश में आतंकी संगठन जैश के ठिकानों की बात को ही नकार दिया है। इससे साफ पता चलता है कि पाकिस्तान आतंक के खिलाफ कैसा रुख रखता है। पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है। पाकिस्तान भारत और अंतरराष्ट्रीय बिरादरी की चिंताओं को दूर करने के लिए कोई काम नहीं कर रहा है।

जैश के खिलाफ कार्रवाई सफल
भारत ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर की गई उसकी कार्रवाई सफल रही और साथ ही देश ने यह भी दिखा दिया कि वह सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने को प्रतिबद्ध है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारतीय वायुसेना के विमान मिग 21 बाइसन के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तानी वायुसेना के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया तथा इसके चश्मदीद गवाह और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मौजूद हैं। 

उन्होंने कहा,  ‘‘हमने एम्राम मिसाइल के टुकड़ों के रूप में सबूत भी साझा किए हैं, जो मौके से बरामद किए गए थे और जिसे (एम्राम मिसाइल) पाकिस्तानी वायुसेना का केवल एफ-16 विमान ही ले जाने में सक्षम है। ’’ कुमार ने कहा,  ‘‘हमारी गैर सैन्य (किसी सैनिक ठिकाने और नागरिक क्षेत्र को निशाना न बनाने) आतंकवाद-रोधी कार्रवाई वांछित उद्देश्य प्राप्त करने में सफल रही। इससे पता चलता है कि हम सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने को प्रतिबद्ध हैं। ’’ कुमार ने कहा कि हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की पाकिस्तान की असफल कोशिश के दौरान हमने केवल एक विमान खोया। 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर पाकिस्तान के पास भारत का दूसरा विमान गिराने के सबूत हैं, जैसा कि वह दावा करता है तो उसने वे साझा क्यों नहीं किए।’’ कुमार ने कहा कि पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद से अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत के साथ खड़ा है। 

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान अब भी पुलवामा हमले को जैश-ए-मोहम्मद द्वारा अंजाम दिए जाने की बात को नकार रहा है जबकि स्वयं इस आतंकवादी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। कुमार ने कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह बिना किसी बाधा के अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपनी जमीन से संचालित हो रहे आतंकी समूहों के खिलाफ ठोस, प्रामाणिक और लगातार कार्रवाई करनी चाहिए। 

वहीं, भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी के मुद्दे पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिटेन अब भी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के भारत के अनुरोध पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत उसका प्रत्यर्पण कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। 

Web Title: MEA Pakistan has failed to take any credible action against Jaish e Mohammed or any terror organisation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे