चेन्नई के विदेशी डाकघर में एमडीएमए की गोलियां और गांजा जब्त

By भाषा | Updated: November 27, 2021 19:03 IST2021-11-27T19:03:55+5:302021-11-27T19:03:55+5:30

MDMA pills and ganja seized at foreign post office in Chennai | चेन्नई के विदेशी डाकघर में एमडीएमए की गोलियां और गांजा जब्त

चेन्नई के विदेशी डाकघर में एमडीएमए की गोलियां और गांजा जब्त

चेन्नई, 27 नवंबर तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्थित विदेशी डाकघर से शनिवार को मादक पदार्थ एमडीएमए की 52 गोलियों के अलावा मेथ क्रिस्टल और गांजे से भरे हुए तीन पार्सल बरामद किए गए। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक जब्त किए गए मादक पदार्थों की कीमत 3.12 लाख रुपये आंकी गयी है। अधिकारियों ने एक विशेष सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। प्राप्त सूचना के मुताबिक एमडीएमए की गोलियां किसी विदेशी जगह से आ रही थी। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने इसके आधार पर पार्सल बरामद कर लिए। यह पार्सल नीदरलैंड और अमेरिका से आए थे। सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक एक पार्सल में हरे रंग की 52 गोलियां थीं, जिनके मेथालेंडियोक्सी मेथामफेटामाइन (एमडीएमए) होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, एक अन्य पार्सल में मीथ क्रिस्टल नामक मादक पदार्थ था।

यह दोनों पार्सल मदुरै के किन्हीं दो लोगों के नाम पर भेजे गए थे। विज्ञप्ति के मुताबिक अमेरिका से आया तीसरा पार्सल, जिसमें गांजा था, चेन्नई के किसी व्यक्ति के नाम पर था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MDMA pills and ganja seized at foreign post office in Chennai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे