लाइव न्यूज़ :

MCD Mayor Election: दिल्‍ली में ट्रिपल इंजन की सरकार?, चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने मानी हार!, 25 अप्रैल को नहीं लड़ेंगे चुनाव

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 21, 2025 13:01 IST

MCD Mayor Election: कुछ महीनों में ‘आप’ के नेताओं के दल बदल लेने के बाद एमसीडी में भाजपा के पार्षदों की संख्या बढ़कर 119 हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्देएमसीडी में मनोनीत सांसद और विधायक दोनों ही आगामी चुनावों में मतदान करने के पात्र हैं। निगम 25 अप्रैल को अपनी साधारण बैठक करेगा।महापौर और उप महापौर के लिए दोपहर दो बजे चुनाव होंगे। 

नई दिल्लीः दिल्‍ली में ट्रिपल इंजन की सरकार बन जाएगी। केंद्र और दिल्ली के बाद नगर निगम में भाजपा की सरकार देखने को मिलेगी। एक प्रमुख राजनीतिक घोषणा में आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने खुलासा किया कि पार्टी दिल्ली में आगामी मेयर चुनाव नहीं लड़ेगी। यह निर्णय आप और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच बढ़ते तनाव के बीच आया है। आप ने भाजपा पर चुनाव प्रक्रिया में हेरफेर करने के लिए अनैतिक रणनीति का उपयोग करने का आरोप लगाया है। पिछले कुछ महीनों में ‘आप’ के नेताओं के दल बदल लेने के बाद एमसीडी में भाजपा के पार्षदों की संख्या बढ़कर 119 हो गई है।

   

एमसीडी में मनोनीत सांसद और विधायक दोनों ही आगामी चुनावों में मतदान करने के पात्र हैं। एमसीडी सचिव कार्यालय द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार, निगम 25 अप्रैल को अपनी साधारण बैठक करेगा, जिसमें महापौर और उप महापौर के लिए दोपहर दो बजे चुनाव होंगे। 

आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को घोषणा की कि वह दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में महापौर और उप महापौर के पदों के लिए होने वाले चुनाव नहीं लड़ेगी। ये चुनाव 25 अप्रैल को होने हैं। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी (आप) एमसीडी में भी एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी।

भाजपा ने एमसीडी चुनावों के दौरान खूब धांधली की थी लेकिन फिर भी वह बुरी तरह हारी। इसके बाद भी यह बंद नहीं हुआ और पार्षदों को खरीदा गया।’’ उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ‘‘नुकसान पहुंचाने एवं खरीद-फरोख्त करने की राजनीति’’ में विश्वास नहीं करती और इसलिए उसने महापौर पद के चुनाव में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।

आतिशी ने कहा, ‘‘अब भाजपा को अपनी ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार बनानी चाहिए और दिल्ली की जनता से किए गए अपने वादों को बिना कोई बहाने बनाए, पूरा करना चाहिए।’’ संवाददाता सम्मेलन में मौजूद ‘आप’ की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर परिसीमन प्रक्रिया के दौरान गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। भारद्वाज ने कहा, ‘‘भाजपा ने पहले भी एमसीडी चुनाव बाधित किए थे।

परिसीमन के दौरान वार्ड को स्थानांतरित कर दिया गया। इस प्रक्रिया के दौरान भारी धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार हुआ था। इसके बावजूद भाजपा चुनाव हार गई और ‘आप’ ने सरकार बना ली।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पार्षदों ने एमसीडी की बैठकों को बाधित करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा पार्षदों के काफी नाटक और लगातार दलबदल के बाद हमने इस बार अपना उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया है।’’

टॅग्स :दिल्ली एमसीडी चुनावअरविंद केजरीवालAam Aadmi PartyBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की