महापौर ने सिन्हा से जामिया मस्जिद में शुक्रवार की नमाज अदा करने की अनुमति देने का आग्रह किया
By भाषा | Updated: December 25, 2021 23:44 IST2021-12-25T23:44:26+5:302021-12-25T23:44:26+5:30

महापौर ने सिन्हा से जामिया मस्जिद में शुक्रवार की नमाज अदा करने की अनुमति देने का आग्रह किया
श्रीनगर, 25 दिसंबर श्रीनगर के मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से यहां की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज की अनुमति देने का अनुरोध किया है, जहां लगातार 20 हफ्तों से स्थगित है।
उपराज्यपाल को लिखे एक पत्र में, मट्टू ने कहा कि जामिया मस्जिद, शहर की मुख्य मस्जिद होने के अलावा, श्रीनगर के लोगों के लिए बहुत सम्माति और ऐतिहासिक महत्व का स्थान है।
पत्र में कहा गया है, ‘‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया श्रीनगर के लोगों की आस्था और भावनाओं का सम्मान करते हुये जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने की अनुमति दें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।