लाइव न्यूज़ :

राज ठाकरे को लाउडस्पीकर मामले में मुंबई की मेयर ने दी चेतावनी, बोलीं- 'कुछ भी आपत्तिजनक कहा तो होगी सख्त कार्रवाई'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 2, 2022 18:27 IST

मुंबई की मेयर ने किशोरी पेडनेकर कहा कि जहां तक हनुमान चालीसा की बात है तो उसका मुसलमानों सहित किसी ने भी विरोध नहीं किया है। लेकिन कानून सबके लिए समान है। इसलिए मस्जिदों के साथ-साथ मंदिरों से भी लाउडस्पीकर हटाए जाएंगे और यह सब राज ठाकरे के कारण हो रहा है। इसलिए इसलिए राज ठाकरे का लाउडस्पीकर विरोधी कदम दरअसल हिंदू विरोधी कृत्य है।

Open in App
ठळक मुद्देराज ठाकरे को लाउडस्पीकर के मुद्दे पर मुबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने दी कड़ी चेतावनी अगर राज ठाकरने ने भाषण में कुछ भी आपत्तिजनक कहा, तो सख्त कार्रवाई की जाएगीकानून सबके लिए समान है, इसलिए मस्जिदों के साथ-साथ मंदिरों से भी लाउडस्पीकर हटाए जाएंगे

मुंबई: लाउडस्पीकर मामले में मुबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने अपने भाषण में कुछ भी आपत्तिजनक कहा, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही मेयर ने यह भी कहा कि जहां तक हनुमान चालीसा की बात है तो उसका मुसलमानों सहित किसी ने भी विरोध नहीं किया है। लेकिन कानून सबके लिए समान है। इसलिए मस्जिदों के साथ-साथ मंदिरों से भी लाउडस्पीकर हटाए जाएंगे।

शिवसेना नेता पेडनेकर ने 3 मई को मनसे की ओर से लाउडस्पीकर को लेकर दी गई चेतावनी के मद्देनजर कहा कि सभी लोग शांति बनाए रखें और इस मामले को बेवजह तूल न दें।

इसके साथ ही किशोरी पेडनेकर ने 3 मई को लेकर मनसे कार्यकर्ताओं को भी चेतावनी दी। मेयर किशोरी ने कहा, अगर मनसे कार्यकर्ताओं ने किसी भी तरह कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश की तो उनकी सारी जिंदगी कोर्ट के चक्कर लगाने में कट जाएगी।

वहीं इस पूरे प्रकरण में राज टाकरे को हिंदू विरोधी बताते हुए मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि आज राज ठाकरे के कारण मंदिरों से भी लाउडस्पीकर उतरवाये जा रहे हैं। शहर के अलावा गांवों में भी कई मंदिरों पर लाउडस्पीकर लगे थे, जिन्हें केवल राज ठाकरे की जिद के कारण उतरवाया जा रहा है। इसलिए राज ठाकरे का लाउडस्पीकर विरोधी कदम दरअसल हिंदू विरोधी कृत्य है।

मालूम हो कि मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर का यह बयान मनसे प्रमुख राज ठाकरे द्वारा जारी उस चेतावनी के बाद आया है। जिसमें उन्होंने शिवसेना के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार से सवाल किया था कि अगर यूपी सरकार मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवा सकती है तो फिर महाराष्ट्र सरकार ऐसा क्यों नहीं कर सकती है?

राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर को धार्मिक मुद्दा न मानते हुए कहा कि यह एक सामाजिक मुद्दा है और अगर किसी पार्टी द्वारा धार्मिक मुद्दा बनाया जाएगा तो हम भी मुंहतोड़ जवाब देंगे।

रविवार को औरंगाबाद की सभा में राज ठाकरे ने काफी तल्ख लहजे में कहा था कि अगर सरकार मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए दी गई 3 मई की तारीख तक एक्शन नहीं लेती है तो उसके लिए वो जिम्मेदार नहीं होंगे।

मनसे प्रमुख ने धमकी भरे लहजे में कहा कि लाउडस्पीकर 3 मई तक नहीं उतरे तो 4 मई से मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर से दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा बजाएंगे।

टॅग्स :राज ठाकरेKishori Pednekarबृहन्मुंबई महानगरपालिकाशिव सेनामहाराष्ट्र नवनिर्माण सेना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः ‘महायुति’ के सामने दो प्रमुख चुनौतियां?, बीजेपी-शिवसेना में रार और ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर कानूनी चुनौती, कैसे पार लगाएंगे सीएम फडणवीस?

भारतMumbai Air Pollution: दिल्ली के बाद मुंबई में वायु गुणवत्ता बेहद खराब, BMC ने 50 से ज्यादा निर्माण स्थलों को भेजा नोटिस

भारतमहाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025ः शरद और राहुल को छोड़ राज ठाकरे आवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे उद्धव, बीएमसी, पुणे और नासिक में गठजोड़ कर लड़ेंगे

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई