लाइव न्यूज़ :

मायावती ने मध्य प्रदेश में आदिवासी युवक पर की गई पेशाब की घटना पर कहा, "भाजपा सरकार आरोपी को बचाने की बजाए सजा दे"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 5, 2023 11:26 IST

बसपा प्रमुख मायावती ने मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर कथित रूप से भाजपा नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना की बेहद तीखी निंदा करते हुए सख्त सजा देने की मांग की है।

Open in App
ठळक मुद्देबसपा प्रमुख मायावती ने मध्य प्रदेश में आदिवासी युवक पर पेशाब किये जाने की घटना की निंदा कीमायावती ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार पीड़ित को न्याय प्रदान करने के लिए सख्त एक्शन लेमध्य प्रदेश की भाजपा सरकार मुजरिम को बचाने की कोशिश न करे, उसे कड़ी से कड़ी सजा दे

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर कथित रूप से भारतीय जनता पार्टी के नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना की बेहद तीखी निंदा करते हुए कहा कि राज्य की भाजपा सरकार फौरन पीड़ित को न्याय प्रदान करने के लिए सख्त एक्शन ले और आरोपी की या तो संपत्ति जब्त करे या फिर उसके संपत्ति को ध्वस्त करे।

मायावती ने आदिवासी उत्पीड़न की इस घटना पर रोष प्रगट करते हुए बुधवार को ट्वीट करके कहा, ‘‘मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी/दलित युवक पर स्थानीय दबंग नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना अति-शर्मनाक, जिस अमानवीय कृत्य की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम। इसका वीडियो वायरल होने के बाद ही सरकार का जागना इनकी संलिप्तता को साबित करता है, यह भी अति-दुःखद।’’

इसके साथ ही बसपा नेत्री ने एक अन्य ट्वीट करते हुए कहा, "मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा इस सम्बंध में मुजरिम को बचाने व उसे अपनी पार्टी का न बताने आदि को त्याग कर उस अपराधी के खिलाफ केवल एनएसए नहीं बल्कि उसकी सम्पत्ति को जब्त/ध्वस्त करने की कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसी घटनायें सभी को शर्मसार करती हैं।"

वहीं दूसरी ओर से इस घटना के प्रकाश में आने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट किया था और कहा था, ‘‘सीधी जिले का एक वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में आया है। मैंने प्रशासन को दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार करने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने का निर्देश दिया है।’’

वहीं घटना में ताजा अपडेट की बात करें तो मुख्यमंत्री शिवराज के ट्वीट पर फौरी प्रतिक्रिया करते हुए सीधी पुलिस ने मामले में आरोपीप्रेवस शुक्ला के खिलाफ एक्शन लिया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में बोलते हुए सीधी जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले ने कहा है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

मीडिया को संबोधित करते हुए एएसपी पटले ने कहा है कि "हमने आरोपी (प्रवेश शुक्ला) को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ चल रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जल्द ही की जाएगी।" बता दें कि पुलिस ने आरोपी प्रवेश शुक्ला  द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने का वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 504 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

टॅग्स :मायावतीMayawati Bahujan Samaj Partyशिवराज सिंह चौहानShivraj Singh ChouhanBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की