मिजोरम में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 329 मामले सामने आए

By भाषा | Published: May 30, 2021 12:18 PM2021-05-30T12:18:30+5:302021-05-30T12:18:30+5:30

Maximum 329 cases of Kovid-19 were reported in a day in Mizoram | मिजोरम में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 329 मामले सामने आए

मिजोरम में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 329 मामले सामने आए

आइजोल, 30 मई मिजोरम में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 329 मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले रविवार को 11,988 हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में एक और मरीज की कोविड से मौत के बाद इस बीमारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 36 हो गई है।

329 नये मामले में से सर्वाधिक 135 मामले आइजोल जिले में सामने आए। इसके बाद कोलासिब में 57 और लॉन्गतलाई में 46 मामले सामने आए।

आंकड़ों में बताया गया कि शेष मामलों में से 41 मामले लुंगलेई जिले, 41 मामले सरछिप, एक मामला मामित से, चार मामले सैतुल से, दो मामले सिआहा से और दो मामले खावजाल जिले से सामने आए हैं।

इनमें से कम से कम 249 मामले रैपिड एंटीजन जांच, 68 मामले आरटी-पीसीआर जांच और शेष 12 मामलों का पता ट्रूनेट जांच से चला है।

आंकड़ों में सामने आया कि नये संक्रमित लोगों में 47 से अधिक बच्चे, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान और एक स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं।

मिजोरम में वर्तमान में कोविड-19 के 3,089 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 8,863 लोग बीमारी से स्वस्थ हुए हैं।

राज्य में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने की दर 73.94 प्रतिशत है।

पूर्वोत्तर राज्य में अब तक कोविड-19 संबंधी 3,98,007 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 4,109 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटों में हुई।

इस बीच राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ लालजावमी ने कहा कि शनिवार तक 2,56,741 लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जिनमें से 52,067 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maximum 329 cases of Kovid-19 were reported in a day in Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे