राम चबूतरा, सीता रसोई और सहन पर से मुस्लिम पक्ष दावा छोड़ने को तैयार था: मौलाना अरशद मदनी

By भाषा | Published: November 6, 2019 07:19 PM2019-11-06T19:19:56+5:302019-11-06T19:19:56+5:30

मौलाना मदनी ने कहा, 'मध्यस्थता की कोशिश 11-12 बार नाकाम हो चुकी थी, लेकिन जब उच्चतम न्यायालय ने मध्यस्थता के लिए कहा तो मैं मध्यस्थता के लिए सहमत हो गया।' 

maulana arshad madani says Muslims were ready to leave claim on Ram chabutara, sita rasoi and sahan | राम चबूतरा, सीता रसोई और सहन पर से मुस्लिम पक्ष दावा छोड़ने को तैयार था: मौलाना अरशद मदनी

राम चबूतरा, सीता रसोई और सहन पर से मुस्लिम पक्ष दावा छोड़ने को तैयार था: मौलाना अरशद मदनी

देश के प्रतिष्ठित मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने बुधवार को दावा किया कि उन्होंने मध्यस्थता समिति से कहा था कि बाबरी मस्जिद-राम जन्म भूमि विवाद मामले में मुस्लिम पक्षकार राम चबूतरा, सीता रसोई और सहन (आंगन) के हिस्से पर अपना दावा छोड़ने को तैयार है और तीन गुम्बदों के नीचे की जगह मांग रहा है।

मौलाना मदनी ने बुधवार को प्रेस वार्ता में कहा, 'मध्यस्थता की कोशिश 11-12 बार नाकाम हो चुकी थी, लेकिन जब उच्चतम न्यायालय ने मध्यस्थता के लिए कहा तो मैं मध्यस्थता के लिए सहमत हो गया।' 

उन्होंने कहा, 'मध्यस्थता का मतलब है कि सभी पक्षकार अपने-अपने रुख में थोड़ा नरमी लाएं। अगर कोई पीछे नहीं हटता है तो मध्यस्थता नहीं होगी।' 

जमीयत प्रमुख ने कहा कि बाबरी मस्जिद में एक हिस्सा गुम्बद के नीचे का है और एक उसका सहन है, जहां राम चबूतरा और सीता रसोई है। उन्होंने कहा, 'हमारा झगड़ा इसे लेकर है। हम इसे अपना हिस्सा बताते हैं और वे (हिन्दू पक्षकार) कहते हैं कि राम चबूतरा भगवान राम का जन्मस्थान है।' 

मदनी ने कहा, 'हमने कहा कि तीन गुम्बदों और इसके सामने वाला हिस्सा मस्जिद के लिए छोड़ दिया जाए और गैर मुस्लिम इस पर से अपना दावा वापस लें।' 

मौलाना मदनी ने कहा, 'हमने मध्यस्थों से कहा कि अगर वे (हिन्दू पक्षकार) पीछे हटते हैं तो हम इस बात पर गौर कर सकते हैं कि सहन के हिस्से (जिसमें राम चबूतरा और सीता रसोई) पर दावा छोड़े दें। हालांकि वह मस्जिद का हिस्सा है।' 

उन्होंने कहा, 'लेकिन रामलला और निर्मोही अखाड़ा एक इंच भी पीछे नहीं हटे और उनका एक ही मुद्दा था कि मुसलमान मस्जिद उन्हें दें दें। इसलिए मध्यस्थता कामयाब नहीं हुई।' 

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या विवाद को आपसी सहमति से हल करने के लिए तीन मध्यस्थों की एक समिति गठित की थी।

Web Title: maulana arshad madani says Muslims were ready to leave claim on Ram chabutara, sita rasoi and sahan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे