घोसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आ रहे हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी से समाजवादी पार्टी में शामिल हुए दारा सिंह चौहान मऊ की घोसी विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं। यहां से भाजपा के प्रत्याशी विजय राजभर पहले स्थान पर काबिज हैं, जबकि चौहान दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। बता दें कि इस बार भाजपा का साथ छोड़ने वाले दारा सिंह चौहान के अलावा धर्म सिंह सैनी और स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी सपा का दामन थामा था।
फिलहाल, सैनी और मौर्य भी अपनी-अपनी सीटों से पीछे चल रहे हैं। मौर्य को जहां समाजवादी पार्टी ने फाजिलनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया था तो वहीं इस बार चौहान सपा के टिकट से घोसी सीट चुनाव लड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए गुरूवार सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया जारी है।
मालूम हो, इस बार सात चरणों में उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई है। ऐसे में 10 फरवरी को यूपी में पहले चरण का मतदान हुआ था, जबकि 14, 20, 23, 27 फरवरी के अलावा 3 और 7 मार्च को अन्य चरणों में वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हुई है। वहीं, आज यानि 10 मार्च को मतों की गिनती जारी है। उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में भी मतगणना की प्रक्रिया जारी है।