मथुरा, 15 मार्च उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस ने फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने के आरोप में हरियाणा के पलवल निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपी के अलावा उसके नाबालिग साथी को भी पकड़ा है। इनके कब्जे से लैपटॉप, प्रिंटर समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत बरसाना के प्रभारी निरीक्षक आजाद पाल सिंह ने हरियाणा निवासी एक युवक को उसके नाबालिग साथी के साथ पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने आधार कार्ड बनाने के उपकरण व बनाए गए कई फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।