मुंबई के मॉल में भीषण आग : एक व्यक्ति की हालत गंभीर, दमकलकर्मी भी घायल

By भाषा | Updated: November 19, 2021 16:07 IST2021-11-19T16:07:06+5:302021-11-19T16:07:06+5:30

Massive fire in Mumbai mall: One person critical, fire brigade also injured | मुंबई के मॉल में भीषण आग : एक व्यक्ति की हालत गंभीर, दमकलकर्मी भी घायल

मुंबई के मॉल में भीषण आग : एक व्यक्ति की हालत गंभीर, दमकलकर्मी भी घायल

मुंबई, 19 नवंबर मुंबई के उपनगरीय इलाके विले पारले में चार मंजिला एक मॉल में शुक्रवार को लगी भीषण आग में एक दमकलकर्मी घायल हो गया जबकि धुआं अंदर जाने की वजह से एक अन्य व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि यह आग प्राइम मॉल में सुबह सवा दस बजे के आस-पास लगी। अग्निशमन दल के एक अधिकारी ने बताया कि विभाग को सबह सवा दस बजे आग की सूचना मिली और उसकी टीम 10.27 बजे मौके पर पहुंच गई थी।

उन्होंने बताया, “आग भूमिगत तल और परिसर के प्रथम तल तक सीमित थी।” साथ ही बताया कि दमकल की कम से कम 13 गाड़ियां, पानी के 11 टैंकर और अन्य दमकल उपकरणों से आग बुझाने का अभियान जारी है।

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया, “दमकलकर्मी मंगेश गांवकर (54) को मामूली चोट आई है और उनकी हालत स्थिर है जबकि 20 वर्षीय युवक, मुबसीर मोहम्मद की धुआं अंदर चले जाने की वजह से हालत नाजुक बनी हुई है।”

उन्होंने कहा कि दोनों को ही पास के कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दमकल विभाग ने शुरुआत में इसे तीसरे स्तर की आग (बड़ी आपातकालीन स्थिति) बताया था लेकिन बाद में साढ़े 11 बजे इसे चौथे स्तर की आग (गंभीर आपातकालीन स्थिति) कर दिया था।

शहर में इस हफ्ते अब तक भीषण आग लगने की यह तीसरी घटना है।

बृहस्पतिवार को, पश्चिमी उपनगर के पवई में गाड़ियों के एक शोरूम का गैराज आग में जलकर खाक हो गया था जबकि 16 नवंबर को कांजुरमार्ग इलाके में लगी आग में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के सर्विस सेंटर को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Massive fire in Mumbai mall: One person critical, fire brigade also injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे