अगले सप्ताह से रात आठ बजे के बाद भी खुले रह सकते हैं बाजार, मॉल और रेस्तरां: दिल्ली सरकार

By भाषा | Updated: August 21, 2021 21:48 IST2021-08-21T21:48:08+5:302021-08-21T21:48:08+5:30

Markets, malls and restaurants can remain open after 8 pm from next week: Delhi government | अगले सप्ताह से रात आठ बजे के बाद भी खुले रह सकते हैं बाजार, मॉल और रेस्तरां: दिल्ली सरकार

अगले सप्ताह से रात आठ बजे के बाद भी खुले रह सकते हैं बाजार, मॉल और रेस्तरां: दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के मामलों में गिरावट के मद्देजनर शनिवार को पाबंदियां हटाने की घोषणा करते हुए कहा कि अगले सप्ताह से राष्ट्रीय राजधानी में रात 8 बजे के बाद भी बाजार, मॉल और रेस्तरां खुले रह सकते हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''अभी तक करोना के चलते दिल्ली के बाज़ारों को शाम 8 बजे तक खुलने की इजाज़त थी। कम होते मामलों की वजह से सोमवार से समय सीमा हटाई जा रही है। अब बाज़ार अपने सामान्य समयानुसर खुल सकेंगे।''दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बाजारों के साथ-साथ रेस्तरां और बार के भी बंद करने की समयसीमा नहीं होगी। अधिकारियों ने कहा कि शहर में जिन शराब की दुकानों को रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई थी, उन्हें भी समान्य समय 10 बजे तक खोले रखने की अनुमति दी जाएगी। दिल्ली में दूसरी कोविड लहर के दौरान 19 अप्रैल से बाजार, रेस्तरां और बार बंद कर दिए गए थे। महामारी की स्थिति में सुधार के साथ, डीडीएमए द्वारा 14 जून से बाजारों, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मॉल को सुबह 10 से रात 8 बजे के बीच खोलने की अनुमति दी गई थी। बाद में रेस्तरां को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई, जबकि बार को दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक ग्राहकों की सेवा करने की इजाजत मिली। शहर के विभिन्न हिस्सों में बाजारों के बंद होने का समय संबंधित बाजार संघों द्वारा तय किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोविड-19 से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए, जो पिछले साल 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम है। राष्ट्रीय राजधानी में महामारी फैलने के बाद से 12वीं बार एक दिन में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया। इससे पहले, 18, 24, 29 जुलाई, 2 अगस्त, 4 अगस्त, 8 अगस्त, 11 अगस्त, 12 अगस्त, 13 अगस्त, 16 अगस्त और 20 अगस्त को भी मौत का कोई मामला सामने नहीं आया था। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इस साल दो मार्च को भी दिल्ली में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Markets, malls and restaurants can remain open after 8 pm from next week: Delhi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे