पांच लाख रुपये के ईनामी माओवादी ने आत्मसमर्पण किया
By भाषा | Updated: June 1, 2021 17:49 IST2021-06-01T17:49:43+5:302021-06-01T17:49:43+5:30

पांच लाख रुपये के ईनामी माओवादी ने आत्मसमर्पण किया
गिरिडीह, एक जून गिरिडीह, धनबाद एवं बोकारो में अपराध की 72 विभिन्न घटनाओं में वांछित पांच लाख रुपये के ईनामी माओवादी नुनुचंद महतो ने मंगलवार को गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
महतो भाकपा (माओवादी) का स्वयंभू सबजोनल कमांडर था।
रेणु ने न्यू पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सीआरपीएफ व जिला पुलिस की लगातार जारी छापेमारी के दबाव और झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर महतो ने आत्मसमर्पण कर दिया।
उन्होंने बताया कि धनबाद, गिरिडीह एवं बोकारो जिले में इस उग्रवादी के विरुद्ध हत्या, विस्फोट एवं सरकारी भवन उड़ाने समेत अन्य अपराधों के 72 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
अधिकारी ने बताया कि नक्सली के आत्मसमर्पण में डुमरी के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मनोज कुमार के साथ पीरटांड़, हरलाडीह व मधुवन थानों की पुलिस की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
महतो ने अपने साथियों से भी आत्मसमर्पण करने की अपील की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।