कन्नूर, सात नवंबर माओवादी नेता मुरुकेशन को रविवार को गिरफ्तार करने के बाद उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया गया है। मुरुकेशन केरल के एदाक्करा में हथियारों के प्रशिक्षण से जुड़े 2017 के एक मामले में वांछित था।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छापा मार कर मुरुकेशन को गिरफ्तार किया गया।
कन्नूर के पुलिस आयुक्त आर. इल्लानगो ने मीडिया से कहा, ‘‘वह 2017 एदाक्करा मामले में एनआईए द्वारा दर्ज मामले में आरोपी है। उसे कई अन्य नामों.. गौतम और मुरुकेशन से भी जाना जाता था। एनआईए आगे पूछताछ करेगी और जांच करेगी।’’
पुलिस ने बताया कि वह विभिन्न माओवादी समूहों के लिए संदेशवाहक भी था।
उन्होंने बताया कि मुरुकेशन के साथ दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है, लेकिन उनका माओवादियों से कोई संबंध नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।