पीडीपी नेता सहित कई कार्यकर्ता जम्मू में भाजपा में शामिल

By भाषा | Updated: November 23, 2021 20:37 IST2021-11-23T20:37:48+5:302021-11-23T20:37:48+5:30

Many workers including PDP leader join BJP in Jammu | पीडीपी नेता सहित कई कार्यकर्ता जम्मू में भाजपा में शामिल

पीडीपी नेता सहित कई कार्यकर्ता जम्मू में भाजपा में शामिल

जम्मू, 23 नवंबर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के एक नेता और एक प्रमुख मजदूर संघ के नेता सहित 24 से अधिक कार्यकर्ता मंगलवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। पार्टी के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने कहा कि पीडीपी के वरिष्ठ नेता सुरेश गुप्ता, मजदूर संघ के नेता प्रेम चंद शर्मा और 23 अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं का पार्टी मुख्यालय में पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना और पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में सेवानिवृत्त सरकारी और पुलिस अधिकारी भी हैं।

रैना ने इस मौके पर कहा, ‘‘भाजपा निःस्वार्थ भाव से देश और समाज की सेवा करने का सबसे अच्छा मंच है और इसलिए हर क्षेत्र के प्रमुख चेहरे नियमित रूप से भाजपा में शामिल हो रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व विकास किया है और देश को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ स्थान बनाने के लिए प्रत्येक भारतीय में एक नई मुहिम को जन्म दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Many workers including PDP leader join BJP in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे