दूसरों को कार्बन उत्सर्जन में कमी की सलाह देने वाले कई देश खुद उसका अनुसरण नहीं कर रहे: जावड़ेकर

By भाषा | Updated: December 16, 2020 23:38 IST2020-12-16T23:38:50+5:302020-12-16T23:38:50+5:30

Many countries that are recommending reduction of carbon emissions to others are not following it themselves: Javadekar | दूसरों को कार्बन उत्सर्जन में कमी की सलाह देने वाले कई देश खुद उसका अनुसरण नहीं कर रहे: जावड़ेकर

दूसरों को कार्बन उत्सर्जन में कमी की सलाह देने वाले कई देश खुद उसका अनुसरण नहीं कर रहे: जावड़ेकर

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि अन्य देशों को कार्बन उत्सर्जन कम करने के लक्ष्य में वृद्धि करने के लिए कहने वाले कई देश खुद अपने यहां उसका अनुसरण नहीं कर रहे हैं जोकि एक ''त्रुटिपूर्ण'' सोच है।

साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत जलवायु परिवर्तन से मुकाबला करने वाले शीर्ष देशों में शुमार है।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक वेबिनार को संबोधित करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि विश्व के कार्बन उत्सर्जन में भारत का हिस्सा ऐतिहासिक रूप से मात्र तीन प्रतिशत रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान कार्बन उत्सर्जन के अनुसार, एक अरब 30 करोड से अधिक की आबादी के बावजूद भारत का हिस्सा मात्र सात प्रतिशत है।

मंत्री ने कहा, '' भारत प्रतिबद्धताओं और कार्य को लेकर शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में से एक है। यह दर्शाता है कि भारत ने जो कहा है, उसपर अमल कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Many countries that are recommending reduction of carbon emissions to others are not following it themselves: Javadekar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे