चुनाव लड़ रहे भाजपा के कई सांसदों ने राज्य के लिए कुछ नहीं किया है : ममता

By भाषा | Updated: March 15, 2021 17:36 IST2021-03-15T17:36:56+5:302021-03-15T17:36:56+5:30

Many BJP MPs contesting elections have done nothing for the state: Mamta | चुनाव लड़ रहे भाजपा के कई सांसदों ने राज्य के लिए कुछ नहीं किया है : ममता

चुनाव लड़ रहे भाजपा के कई सांसदों ने राज्य के लिए कुछ नहीं किया है : ममता

बलरामपुर (पश्चिम बंगाल), 15 मार्च बंगाल में कई विधानसभा सीटों से अपने सांसदों को चुनाव लड़ने के लिए उतारने पर भाजपा की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि इन लोगों ने राज्य के लिए अभी तक कुछ नहीं किया है तो क्या चुनावों के बाद वे ‘‘झूठ फैलाएंगे और दंगा करवाएंगे?’’

पुरुलिया जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने भाजपा की ‘रथ यात्रा’ का मजाक उड़ाया और कहा कि उन्हें तो यही पता है कि भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहन की रथयात्रा निकलती है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा के कुछ नेता तथाकथित ‘रथ’ में घूम रहे हैं लेकिन हमें तो अभी तक यही पता है कि भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहन रथ से घूमते हैं। क्या वे (भाजपा नेता) भगवान से भी बड़े हैं?’’ पिछले हफ्ते नंदीग्राम में कथित रूप से हमले में वह जख्मी हो गई थीं।

झाड़ग्राम में पहली रैली को रद्द करने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए बनर्जी ने कहा कि भीड़ की कमी का आभास होते ही उन्होंने रैली रद्द कर दी। मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘अगर उन्होंने आग्रह किया होता तो हम वहां कुछ लोगों को भेज देते।’’

व्हीलचेयर पर बैठकर लोगों को संबोधित करते हुए टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा द्वारा चुनाव में उतारे गए सांसदों ने राज्य या यहां के लोगों के लिए कुछ नहीं किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘18 सांसदों में से भाजपा ने कुछ को मैदान में उतारा है जिन्होंने राज्य के लिए कुछ नहीं किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Many BJP MPs contesting elections have done nothing for the state: Mamta

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे