राजस्थान के कई इलाके सर्दी व कोहरे की चपेट में

By भाषा | Updated: December 16, 2020 12:07 IST2020-12-16T12:07:29+5:302020-12-16T12:07:29+5:30

Many areas of Rajasthan are vulnerable to cold and fog | राजस्थान के कई इलाके सर्दी व कोहरे की चपेट में

राजस्थान के कई इलाके सर्दी व कोहरे की चपेट में

जयपुर, 16 दिसंबर राजस्थान के ज्यादातर इलाके कड़ाके की सर्दी और कोहरे की चपेट में हैं और गंगानगर में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने राज्य में अगले दो दिन शीतलहर की चेतावनी जारी की है।

विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गयी है। मंगलवार रात न्यूनतम तापमान गंगानगर में 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा पिलानी में 4.4 डिग्री सेल्सियस, चुरू में 5.1 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 5.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 6.1 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 6.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 7.5 डिग्री सेल्सियस व अलवर में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राज्य के बाकी हिस्सों में भी रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। अनेक इलाकों में कोहरा छाया रहा। वहीं दिन के तापमान में भी गिरावट आई है और गंगानगर में यह 15.1 डिग्री रहा।

मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर की चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी की है। विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की और गिरावट देखी जा सकती है। जबकि अगले दो दिन राज्य के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चुरू, सीकर, झुंझुनू, अलवर व भरतपुर जिले में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Many areas of Rajasthan are vulnerable to cold and fog

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे