गेमरा राम की रिहाई को लेकर पाकिस्तान सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे मानवेंद्र

By भाषा | Updated: October 1, 2021 23:23 IST2021-10-01T23:23:39+5:302021-10-01T23:23:39+5:30

Manvendra will hold a meeting with officials of the Government of Pakistan regarding the release of Gemra Ram | गेमरा राम की रिहाई को लेकर पाकिस्तान सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे मानवेंद्र

गेमरा राम की रिहाई को लेकर पाकिस्तान सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे मानवेंद्र

जयपुर, एक अक्तूबर कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तानी सीमा में गलती से चले गए इलाके के युवक गेमरा राम की रिहाई के लिए वह पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

मानवेंद्र सिंह द्वारा फेसबुक पर शेयर किए गए पाकिस्तानी अदालत के दस्तावेजों के अनुसार 19 साल के भारतीय युवक को पाकिस्तान की एक अदालत ने छह महीने की जेल की सजा सुनाई है। पोस्ट में सिंह ने लिखा है, ‘‘मिठादर पुलिस थाना में दर्ज मामले में गेमरा राम को 21 अगस्त को कराची दक्षिण की सत्र अदालत ने छह महीने की सजा दी है। उसे कराची के ज़िला कारागार मलीर में कैद रखा है। यह कराची के लांधी क्षेत्र में है।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘गेमरा राम की रिहाई को लेकर सोमवार को पाकिस्तान सरकार के संबंधित अधिकारी से मेरी बैठक है। गेमराराम की वतन वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं।’’

भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित गांव कुम्हारों का टिब्बा निवासी गेमरा राम मेघवाल अपने घर से लापता हो गया था। उसके परिवार वालों ने इस बारे में 16 नवंबर 2020 को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। तब बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि अनेक बैठकों के बाद पाकिस्तानी रेंजर ने उसके पुलिस हिरासत में होने की पुष्टि की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manvendra will hold a meeting with officials of the Government of Pakistan regarding the release of Gemra Ram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे