दिल्ली में व्यक्ति का शव बरामद, गला रेता कर हत्या
By भाषा | Updated: November 28, 2021 17:46 IST2021-11-28T17:46:39+5:302021-11-28T17:46:39+5:30

दिल्ली में व्यक्ति का शव बरामद, गला रेता कर हत्या
नयी दिल्ली, 28 नवंबर पश्चिमी दिल्ली के रनहोला में 42 वर्षीय व्यक्ति का शव एक कमरे से बरामद किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रनहोला निवासी पवन के तौर पर की गई है।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पीरागढ़ी निवासी बहन ममतस ने शुक्रवार रात पुलिस नियंत्रण कक्ष में कॉल कर सूचित किया कि पवन का मोबाइल फोन सुबह से बंद बता रहा है।
ममता ने बताया कि उसके भाई के दो मकान है जिनमें से एक में वह रहता है जबकि दूसरे को उसने किराए पर दे रखा है। उन्होंने बताया कि दूसरी इमारत में रहने वाले सभी किरायेदारों ने अपने कमरों को बाहर से ताला लगा रखा था लेकिन उसने पहली मंजिल पर एक कमरे में एक व्यक्ति का शव बिस्तर पर पड़ा पाया।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी दिल्ली) परविंदर सिंह ने बताया कि बाद में पुलिस ममता और उसके पति के साथ उस इमारत में गई, जहां पर पवन का शव पड़ा हुआ था और उसका लगा रेता हुआ था। सभी किरायेदार फरार हो गए थे।
उन्होंने बताया कि इस मामले में शनिवार को हत्या का एक मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।