पणजी, 31 अगस्त: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अमेरिका से आठ सितंबर को देश लौटेंगे। वह इलाज के लिए अमेरिका गए हुए हैं।गोवा के भाजपा प्रमुख विनय तेंदुलकर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री गोवा से आठ सितंबर को वापस लौटेंगे।’’ नेता ने बताया कि पर्रिकर दिल्ली में अगले दिन होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में भी शिरकत करेंगे।गोवा में नेतृत्व में बदलाव की अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पर्रिकर अपनी जिम्मेदारियां संभालने के लिए स्वस्थ हैं और वह कुशलता से अपना काम कर रहे हैं।’’ पर्रिकर अग्नाशय की बीमारी के इलाज के लिए इस साल अमेरिका के एक अस्पताल में मार्च से जून के बीच भर्ती रहे थे।
10 अगस्त को वह दोबारा अमेरिका गए और फिर 22 अगस्त को लौटें, लेकिन अगले दिन मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती रहें।कल वह डॉक्टर की सलाह के बाद एक बार फिर अमेरिका रवाना हुए थे।