लाइव न्यूज़ :

पर्रिकर के निधन के बाद गोवा में संकट में बीजेपी सरकार!, नये मुख्यमंत्री के नाम को लेकर फंसा पेंच

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 18, 2019 09:55 IST

पर्रिकर के निधन के बाद 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में सदस्यों की संख्या 36 रह गई है। भाजपा विधायक फ्रांसिस डिसूजा का गत महीने निधन हो गया था

Open in App
ठळक मुद्देमनोहर पर्रिकर का रविवार शाम गोवा में हुआ निधननये नाम को लेकर बीजेपी और सहयोगी दलों में चर्चा जारीबीजेपी की ओर से विश्वजीत राणे और प्रमोद सावंत का नाम आगे

मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा में अगले मुख्यमंत्री के चयन को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। पर्रिकर (63 साल) का पणजी के पास उनके निजी आवास पर रविवार शाम निधन हो गया। पर्रिकर वह पिछले एक साल से अग्नाशय संबंधी कैंसर से जूझ रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार गोवा में बीजेपी गठबंधन अगले मुख्यमंत्री को लेकर अभी किसी सहमति पर नहीं पहुंच पाया है। बीजेपी विधायक और डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने बताया है कि देर रात गोवा पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी राज्य में गठबंधन सहयोगी दलों के बीच कोई आम सहमति हासिल नहीं कर सके। 

सुदीन धवलीकर बनना चाहते हैं मुख्यमंत्री!

माइकल लोबो ने कहा कि महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के विधायक सुदीन धवलीकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं जिससे बातचीत में गतिरोध पैदा हो गया है। लोबो ने रातभर चली बैठक के बाद एक होटल के पत्रकारों से कहा, 'सुदीन धवलीकर खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं जबकि बीजेपी चाहती है कि गठबंधन का नेता उसके खेमे का होना चाहिए। हम किसी भी फैसले पर नहीं पहुंच पाए हैं।' 

विश्वजीत राणे और प्रमोद सावंत के नाम पर चर्चा

लोबो ने कहा कि इस संकट का समाधान बाद में आज (सोमवार) दिन में निकलने की उम्मीद है। लोबो ने कहा कि भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री पद के लिए विश्वजीत राणे और प्रमोद सावंत के नाम सुझाए हैं। इससे पहले गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) प्रमुख विजय सरदेसाई ने कहा था कि पार्टियां अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची हैं।

सरदेसाई ने कहा था कि बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला और भाजपा ने उन्हें सूचित किया है कि बाद में दिन में फिर से बैठक होगी। उन्होंने बताया कि पार्टियों ने इस पर चिंता जताई कि पर्रिकर की अनुपस्थिति में आगे कैसे बढ़ा जाए। उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि वे हमारी चिंताओं पर जल्द जवाब देंगे।' 

बता दें कि पर्रिकर के निधन के बाद 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में सदस्यों की संख्या 36 रह गई है। भाजपा विधायक फ्रांसिस डिसूजा का गत महीने निधन हो गया था जबकि दो कांग्रेस विधायकों ने पिछले साल इस्तीफा दे दिया था।

दिगंबर कामत ने बीजेपी से जुड़ने को बताया अफवाह

गोवा में अगले मुख्यमंत्री को लेकर जारी चर्चा के बीच कांग्रेस विधायक दिगंबर कामत कह चुके हैं कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। बीजेपी ने भी फिलहाल कामत के पार्टी में आने की संभावनाों से खारिज किया है। बीजेपी गोवा के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने कहा, 'गोवा में ऐसी अटकलें हैं कि दिगंबर कामत बीजेपी में जा रहे हैं। हमें यह सूचना केवल मीडिया से मिली है। इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है।' 

गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता चांद्रकांत कवलेकर ने भी कामत के कांग्रेस छोड़ने की संभावनाओं को खारिज किया है और बीजेपी पर ऐसे अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया है। हालांकि, कांग्रेस भी राज्य में सरकार बनाने की कोशिशों में जुट गई है और उसने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर यह दावा पेश भी किया है। 

(भाषा इनपुट भी)

टॅग्स :मनोहर पर्रिकरगोवाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर