Mann ki Baat Today Highlights: मन की बात के 133वें एपिसोड में पीएम मोदी ने इन मुद्दों पर की बात, पढ़ें मुख्य बातें

By अंजली चौहान | Updated: August 25, 2024 12:47 IST2024-08-25T12:44:45+5:302024-08-25T12:47:11+5:30

Mann ki Baat Today Highlights: मोदी ने कहा, 140 करोड़ भारतीय अपने एथलीटों और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं।

Mann ki Baat Today Highlights 133rd episode of Mann Ki Baat PM Modi talked about these issues read the main points | Mann ki Baat Today Highlights: मन की बात के 133वें एपिसोड में पीएम मोदी ने इन मुद्दों पर की बात, पढ़ें मुख्य बातें

Mann ki Baat Today Highlights: मन की बात के 133वें एपिसोड में पीएम मोदी ने इन मुद्दों पर की बात, पढ़ें मुख्य बातें

Mann ki Baat Today Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मन की बात कार्यक्रम में देश को संबोधित किया। 133वें एपिसोड में पीएम मोदी ने शो के दौरान कई विषयों को कवर किया और बेंगलुरु स्थित अंतरिक्ष तकनीक स्टार्ट-अप के संस्थापकों से बात की। 

मन की बात कार्यक्रम के हाइलाइट

- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत विकसित भारत भारत के 1.4 अरब लोगों के लिए एक विजन है। मोदी ने कहा, "मैं राष्ट्र से यह जिम्मेदारी लेने का आग्रह करता हूं और आप सभी का इस विजन, भारत की वास्तविकता बनाने में मदद करने के लिए अपने विचारों के साथ योगदान देने के लिए स्वागत करता हूं।

स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान, सभी क्षेत्रों से अनगिनत लोग आगे आए, भले ही उनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं थी। उन्होंने खुद को पूरी तरह से भारत की आजादी के लिए समर्पित कर दिया। आज, विकसित भारत के विजन को हासिल करने के लिए हमें उसी भावना को एक बार फिर जगाने की जरूरत है।"

- पीएम मोदी ने बेंगलुरु स्थित स्टार्ट-अप गैलेक्सी आई के पांच संस्थापक सदस्यों से बात की। इस उभरते स्टार्ट-अप के संस्थापक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास के पूर्व छात्र हैं। मोदी ने आईआईटीयन्स से सुना कि स्टार्ट-अप किस पर आधारित है और यह इसरो और अन्य संस्थानों के उद्योग विशेषज्ञों की मदद से भारत की अंतरिक्ष तकनीक को विकसित करने की दिशा में कैसे काम करता है।

मोदी ने कहा कि आईआईटी निस्संदेह देश के सबसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में से एक है और यह देखकर अच्छा लगता है कि ऐसे प्रतिभाशाली व्यक्ति वहां से निकल रहे हैं।

- मोदी ने गैलेक्सी आई से यह सुनते ही सहमति जताई कि भारतीय युवा अब उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने के बजाय भारत में ही काम कर रहे हैं और विभिन्न क्षेत्रों में युवा उद्यमी के रूप में उभर रहे हैं और उन्हें विशेष रूप से अंतरिक्ष और विज्ञान के क्षेत्र में चमकते देखना एक विजन है। 

- 23 अगस्त को राष्ट्र ने पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया, जिसमें चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न मनाया गया। पिछले साल इसी दिन चंद्रयान-3 ने चंद्रमा के दक्षिणी भाग शिव-शक्ति बिंदु पर सफल लैंडिंग की थी।

- मोदी ने आगे कहा कि राजनीति में युवा इस वर्ष लाल किले से मैंने एक लाख युवाओं से, जो राजनीतिक पृष्ठभूमि से नहीं हैं, राजनीतिक व्यवस्था से जुड़ने का आग्रह किया है। मेरी इस बात को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इससे हमें पता चलता है कि हमारे युवाओं की एक बड़ी संख्या राजनीति में आने के लिए उत्सुक है। उन्हें बस सही अवसर और उपयुक्त मार्गदर्शन की तलाश है। 

- प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके दादा या माता-पिता की ओर से कोई राजनीतिक विरासत न होने के कारण वे चाहकर भी राजनीति में नहीं आ सके। उन्होंने कहा कि मुझे इस विषय पर देश भर के युवाओं से पत्र भी मिले हैं। सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। लोगों ने मुझे कई तरह के सुझाव भेजे हैं। कुछ युवाओं ने अपने पत्रों में लिखा है कि उनके लिए यह वास्तव में अकल्पनीय है।

- देश की संस्कृति पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कि नबाम बापू और लिखा नाना के नेतृत्व में यह टीम जानवरों के अलग-अलग अंगों की 3डी प्रिंटिंग करती है। जानवरों के सींग हों या दांत, ये सब 3डी प्रिंटिंग के जरिए तैयार किए जाते हैं। फिर इससे ड्रेस और टोपी जैसी चीजें बनाई जाती हैं। यह एक बेहतरीन विकल्प है जिसमें बायोडिग्रेडेबल मटीरियल का इस्तेमाल होता है।

ऐसे अद्भुत प्रयासों की जितनी सराहना की जाए कम है। मैं कहूंगा कि इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा स्टार्टअप आने चाहिए ताकि हमारे पशुओं की रक्षा भी हो सके और परंपरा भी चलती रहे। संस्कृत हमने 19 अगस्त को रक्षा बंधन मनाया। उसी दिन पूरी दुनिया में 'विश्व संस्कृत दिवस' भी मनाया गया। आज भी देश-विदेश में लोगों का संस्कृत के प्रति खास लगाव है। संस्कृत भाषा पर तरह-तरह के शोध और प्रयोग हो रहे हैं।

- मध्य प्रदेश के झाबुआ का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश के झाबुआ में कुछ अद्भुत हो रहा है, जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। हमारे सफाई कर्मचारियों ने वहां कमाल कर दिखाया है। इन भाई-बहनों ने हमें दिखाया है कि 'वेस्ट टू वेल्थ' का संदेश हकीकत में बदल गया है, पीएम मोदी ने कहा। इस टीम ने झाबुआ के एक पार्क में कचरे से अद्भुत कलाकृतियां बनाई हैं।

इस काम के लिए उन्होंने आसपास के इलाकों से प्लास्टिक कचरा, इस्तेमाल की गई बोतलें, टायर और पाइप इकट्ठा किए। इन कलाकृतियों में हेलीकॉप्टर, कार और तोप भी शामिल हैं। खूबसूरत हैंगिंग फ्लावर पॉट भी बनाए गए हैं। यहां इस्तेमाल किए गए टायरों का इस्तेमाल आरामदायक बेंच बनाने में किया गया है। सफाई कर्मचारियों की इस टीम ने Reduce, Reuse and Recycle के मंत्र को अपनाया है। 

Web Title: Mann ki Baat Today Highlights 133rd episode of Mann Ki Baat PM Modi talked about these issues read the main points

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे