Mann Ki Baat: पीएम मोदी कर रहे आज 'मन की बात', बोले- "चंद्रयान -3 के बाद, जी20 ने हर भारतीय की खुशी दोगुनी की..."

By अंजली चौहान | Published: September 24, 2023 11:20 AM2023-09-24T11:20:34+5:302023-09-24T11:41:53+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने कार्यक्रम मन की बात के जरिए लोगों को संबोधित कर रहे हैं।

Mann Ki Baat PM Modi is doing Mann Ki Baat today said After Chandrayaan-3 G20 has doubled the happiness of every Indian | Mann Ki Baat: पीएम मोदी कर रहे आज 'मन की बात', बोले- "चंद्रयान -3 के बाद, जी20 ने हर भारतीय की खुशी दोगुनी की..."

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 105वें एपिसोड को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मन की बात के एक और एपिसोड में मुझे आप सभी के साथ देश की सफलता को देशवासियों की सफलता को उनकी प्रेरणादायक जिंदगी के सफर को आपसे साझा करने का अवसर मिला है। 

पीएम मोदी ने कहा कि जी20 ने हर भारतीय की खुशी दोगुनी कर दी है। उन्होंने कहा, "मेरे परिवार के सदस्यों, चंद्रयान 3 की सफलता के बाद, G20 की भव्य मेजबानी ने हर भारतीय की खुशी को दोगुना कर दिया। भारतमंडपम अपने आप में एक सेलिब्रिटी बन गया है। लोग इसके साथ सेल्फी ले रहे हैं और गर्व के साथ पोस्ट भी कर रहे हैं।"

मोदी ने आगामी 'वर्ड टूरसिम डे' का जिक्र करते हुए कहा कि अब से दो दिन बाद, 27 सितंबर को ‘विश्व पर्यटन दिवस’ है। कुछ लोग पर्यटन को सिर्फ घूमने-फिरने के साधन के रूप में देखते हैं, लेकिन पर्यटन का एक बहुत बड़ा पहलू रोजगार से जुड़ा है। 

गौरतलब है कि इस मन की बात एपिसोड के दौरान मोदी ने जर्मन लड़की कैसेंड्रा माई स्पिटमैन द्वारा गाए गए दो भारतीय गाने बजाए। उन्होंने कहा, "मैं भारतीय संस्कृति और संगीत के प्रति जर्मनी की कैसेंड्रा माई स्पिटमैन के जुनून की तहे दिल से सराहना करता हूं। उनके प्रयास हर भारतीय को मंत्रमुग्ध करने वाले हैं।"

पीएम मोदी ने कहा, ''हमारे देश में शिक्षा को हमेशा सेवा के रूप में देखा जाता है। मुझे उत्तराखंड के कुछ युवाओं के बारे में पता चला है, जो इसी भावना से बच्चों की शिक्षा के लिए काम कर रहे हैं। नैनीताल जिले में कुछ युवाओं ने बच्चों के लिए अनोखी 'घोड़ा लाइब्रेरी' शुरू की है।"

पीएम ने कहा कि यह सच है कि आज का युग डिजिटल टेक्नोलॉजी और ई-बुक्स का है, लेकिन फिर भी किताबें हमारे जीवन में हमेशा एक अच्छे दोस्त की भूमिका निभाती हैं। इसलिए, हमें बच्चों को किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए।  

Web Title: Mann Ki Baat PM Modi is doing Mann Ki Baat today said After Chandrayaan-3 G20 has doubled the happiness of every Indian

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे