लाइव न्यूज़ :

मन की बात में पाकिस्तान पर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी, कहा- दुष्ट का स्वभाव ही है बिना वजह दुश्मनी करना

By विनीत कुमार | Updated: July 26, 2020 12:02 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में कारगिल विजय दिवस के मौके पर भारतीय वीर जवानों को याद किया। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दुष्ट का स्वभाव ही बिना वजह दुश्मनी करना होता है।

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर देश के वीर जवानों को किया यादपीएम मोदी ने पाकिस्तान पर भी साधा निशाना, कहा- पाकिस्तान ने पीठ में छुरा घोंपा था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक 'मन की बात' रेडियो संबोधन में पाकिस्तान की जमकर आलोचना की। कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत की पीठ पर छुरा घोंपा था लेकिन भारतीय सैनिकों ने अपनी बहादुरी से उसके मंसूबे नाकाम कर दिए। 

पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लेते हुए कहा, 'दुष्ट का स्वभाव ही होता है, बिना वजह सभी से दुश्मनी करना, हित करने वाले का भी नुकसान करने की सोचना। पाकिस्तान ने पीठ पर छुरा घोंपा था, लेकिन उसके बाद भारत की वीर सेना ने जो पराक्रम दिखाया, जो ताकत दिखाई उसे पूरी दुनिया ने देखा।'

पीएम मोदी ने साथ ही कहा, 'आप कल्पना कर सकते हैं–ऊंचे पहाडों पर बैठा हुआ दुश्मन और नीचे से लड़ रही हमारी सेना, हमारे वीर जवान लेकिन जीत पहाड़ की ऊंचाई की नहीं, भारत की सेनाओं के ऊंचे हौंसले और सच्ची वीरता की हुई थी।'

'भारत नहीं भूल सकता कारगिल की लड़ाई'

पीएम मोदी ने कहा कि कारगिल का युद्ध जिन परिस्थितियों में हुआ था, वो भारत कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मंसूबे पालकर भारत की भूमि हथियाने और अपने यहां चल रहे आंतरिक कलह से ध्यान भटकाने को लेकर दुस्साहस किया था।'

पीएम मोदी ने उस लड़ाई के दौर में खुद के कारगिल दौरे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'उस समय, मुझे भी कारगिल जाने और हमारे जवानों की वीरता के दर्शन का सौभाग्य मिला, वो दिन, मेरे जीवन के सबसे अनमोल क्षणों में से एक है।'

पीएम मोदी ने साथ ही कारगिल विजय के बाद लाल किले से तब 15 अगस्त को तब के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के संबोधन को भी याद किया। पीएम मोदी ने कहा, 'कारगिल युद्ध के समय अटल जी ने लाल किले से जो कहा था वो आज भी प्रासंगिक है। अटली जी ने तब देश को गांधी जी के एक मंत्र की याद दिलाई थी। महात्मा गांधी ने कहा था कि जब कोई दुविधा हो कि क्या करना है और क्या नहीं, तब उसे भारत से सबसे गरीब और असहाय व्यक्ति के बारे में सोचना चाहिए।' 

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'अटल जी ने कहा था कि कारगिल युद्ध ने हमें एक दूसरा मंत्र दिया है- ये मंत्र था, कि, कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले, हम ये सोचें, कि, क्या हमारा ये कदम, उस सैनिक के सम्मान के अनुरूप है जिसने उन दुर्गम पहाड़ियों में अपने प्राणों की आहुति दी थी।'

'कई मोर्चों पर आज लड़ी जाती है लड़ाई' 

पीएम मोदी ने कहा कि युद्ध की परिस्थिति में हम जो बात कहते हैं करते हैं, उसका सीमा पर डटे सैनिक के मनोबल पर और उसके परिवार के मनोबल पर बहुत गहरा असर पड़ता है। ये बात हमें कभी भूलनी नहीं चाहिए। 

पीएम ने कहा, 'कभी-कभी हम इस बात को समझे बिना सोशल मीडिया पर ऐसी चीजों को बढ़ावा दे देते हैं जो हमारे देश का बहुत नुकसान करती हैं। कभी-कभी जिज्ञासा वश उसे आगे बढ़ाते करते रहते हैं। पता है गलत है ये पर करते रहते हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'आज कल, युद्ध, केवल सीमाओं पर ही नहीं लड़े जाते हैं, देश में भी कई मोर्चों पर एक साथ लड़ा जाता है, और, हर एक देशवासी को उसमें अपनी भूमिका तय करनी होती है।' 

टॅग्स :मन की बातनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश