मनमोहन सिंह अस्पताल से घर लौटे, चिकित्सकों और शुभचिंतकों के आभारी: गुरशरण कौर

By भाषा | Updated: November 1, 2021 17:38 IST2021-11-01T17:38:31+5:302021-11-01T17:38:31+5:30

Manmohan Singh returned home from hospital, grateful to doctors and well wishers: Gursharan Kaur | मनमोहन सिंह अस्पताल से घर लौटे, चिकित्सकों और शुभचिंतकों के आभारी: गुरशरण कौर

मनमोहन सिंह अस्पताल से घर लौटे, चिकित्सकों और शुभचिंतकों के आभारी: गुरशरण कौर

नयी दिल्ली, एक नवंबर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर ने अपने पति को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी मिलने के बाद सोमवार को कहा कि वह एवं उनके परिवार के सदस्य एम्स के चिकित्सकों और अन्य चिकित्साकर्मियों तथा शुभचिंतकों का धन्यवाद करते हैं।

उन्होंने एक बयान में यह भी बताया कि मनमोहन सिंह फिलहाल घर पर डेंगू बुखार से उबर रहे हैं।

गुरशरण कौर ने कहा, ‘‘मेरा परिवार और मैं अपने सभी मित्रों और शुभचिंतकों को यह सूचित करके बहुत खुश हैं कि डॉक्टर मनमोहन सिंह अस्पताल से घर आ गए हैं और डेंगू बुखार से उबर रहे हैं।’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘इस मौके पर हम कड़ी मेहनत एवं सहयोग के लिए एम्स के चिकित्सकों, नर्सों, चिकित्साकर्मियों तथा शुभचिंतकों का बहुत आभार प्रकट करते हैं।’’

मनमोहन सिंह को रविवार को एम्स से छुट्टी मिल गई थी, जहां पर कई दिन से उनका उपचार चल रहा था।

सिंह (89) को बुखार आने और कमजोरी की शिकायत के बाद 13 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पूर्व प्रधानमंत्री को एम्स के कार्डियो-न्यूरो सेंटर के एक निजी वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां डॉ. नीतीश नायक के नेतृत्व में हृदयरोग विशेषज्ञों के दल ने उनका उपचार किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manmohan Singh returned home from hospital, grateful to doctors and well wishers: Gursharan Kaur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे