डॉ मनमोहन सिंह ने मोदी पर PMO की गरिमा कम करने का लगाया आरोप लगाया, कहा- 'किसी भी पीएम ने इतने घृणित शब्द नहीं बोले'

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 30, 2024 13:58 IST2024-05-30T13:50:58+5:302024-05-30T13:58:31+5:30

एक जून को सातवें चरण के लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब के मतदाताओं से अपील में सिंह ने कहा कि केवल कांग्रेस ही विकासोन्मुख प्रगतिशील भविष्य सुनिश्चित कर सकती है जहां लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की जाएगी।

Manmohan Singh accuses PM Modi of lowering gravity of PM's office: 'No PM has uttered such hateful words' | डॉ मनमोहन सिंह ने मोदी पर PMO की गरिमा कम करने का लगाया आरोप लगाया, कहा- 'किसी भी पीएम ने इतने घृणित शब्द नहीं बोले'

Photo Credit: ANI

Highlightsपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नरेंद्र मोदी पर कड़ा प्रहार कियासिंह ने अग्निवीर योजना को लेकर भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधासिंह ने पंजाब के मतदाताओं से बीजेपी को बेनकाब करने की अपील की

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नरेंद्र मोदी पर कड़ा प्रहार किया और उनपर सार्वजनिक चर्चा की गरिमा और प्रधानमंत्री कार्यालय की गंभीरता को कम करने का आरोप लगाया। यही नहीं, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने अग्निवीर योजना को लेकर भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और पंजाब के मतदाताओं से उन्हें बेनकाब करने की अपील की।

इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सिंह ने कहा, "भाजपा सरकार ने अग्निवीर योजना लागू की। वह देशभक्ति, सेवा का मूल्य केवल 4 साल मानती है, यह उनका फर्जी राष्ट्रवाद दिखाता है।" सातवें चरण के मतदान से पहले जारी एक पत्र में सिंह ने कहा, "केवल कांग्रेस ही विकासोन्मुख प्रगतिशील भविष्य सुनिश्चित कर सकती है जहां लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की जाएगी।"

मनमोहन सिंह ने पंजाब के मतदाताओं से प्रेम, शांति, भाईचारे और सद्भाव को एक मौका देने और विकास और समावेशी प्रगति के लिए वोट देने की भी अपील की। 

पीएम मोदी नफरत भरे भाषणों के सबसे वीभत्स रूप में शामिल हैं: डॉ मनमोहन सिंह

मोदी पर हमला बोलते हुए सिंह ने कहा, "मैं इस चुनाव अभियान के दौरान राजनीतिक चर्चा पर उत्सुकता से नजर रख रहा हूं। मोदी जी नफरत भरे भाषणों के सबसे वीभत्स रूप में शामिल हुए हैं, जो पूरी तरह से विभाजनकारी प्रकृति के हैं। मोदी जी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने सार्वजनिक चर्चा की गरिमा और इस तरह प्रधानमंत्री पद की गरिमा को कम किया है।" 

डॉ मनमोहन सिंह ने ये भी कहा, "अतीत में किसी भी प्रधानमंत्री ने समाज के एक विशिष्ट वर्ग या विपक्ष को निशाना बनाने के लिए ऐसे घृणित, असंसदीय और असभ्य शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने कुछ गलत बयानों के लिए भी मुझे जिम्मेदार ठहराया है। मैंने अपने जीवन में कभी भी एक समुदाय को दूसरे समुदाय से अलग नहीं किया। वह एकमात्र कॉपीराइट भाजपा का है।"

 

Web Title: Manmohan Singh accuses PM Modi of lowering gravity of PM's office: 'No PM has uttered such hateful words'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे