लाइव न्यूज़ :

"मनीष सिसोदिया-सत्येंद्र जैन भ्रष्ट और देशद्रोही", कांग्रेस ने लगाये दिल्ली की सड़कों पर पोस्टर, शुरू हुआ घमासान

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 6, 2023 10:51 IST

कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ खुली जंग का ऐलान करते हुए दिल्ली की सड़कों पर बड़े-बड़े पोस्टर लगा दिये हैं, जिसमें लिखा है "मनीष सिसोदिया-सत्येंद्र जैन भ्रष्ट और देशद्रोही"। कांग्रेस के इस पोस्टर वॉर से एक बात साफ हो गई है कि कांग्रेस और भाजपा आम आदमी पार्टी के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ही खेमें में दिखाई दे रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देमनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस उतरी सीधे मैदान में कांग्रेस ने दिल्ली की सड़कों पर लगाये "मनीष सिसोदिया-सत्येंद्र जैन भ्रष्ट और देशद्रोही" के पोस्टरपोस्टर से साफ है कि भाजपा और कांग्रेस आप के कथित भ्रष्टातार के खिलाफ एक ही खेमे में हैं

दिल्ली:मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच चल रही अघोषित नूरा कुश्ती में आज उस समय दिलचस्प मोड़ आ गया, जब कांग्रेस ने इस मुद्दे पर आप के खिलाफ फ्रंटफुट पर खेलना शुरू कर दिया। देश की राजधानी दिल्ली में, जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है। कांग्रेस के बड़े-बड़े पोस्टर नजर आ रहे हैं और उन पोस्टर्स पर लिखा है "मनीष सिसोदिया-सत्येंद्र जैन भ्रष्ट और देशद्रोही"।

कांग्रेस की ओर से जारी इन पोस्टरों से एक बात अब स्पष्ट हो गई है कि कम से कम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन या फिर आम आदमी पार्टी के कथित भ्रष्टाचार के आरोप पर कांग्रेस और भाजपा एक ही खेमें में दिखाई दे रहे हैं।

कांग्रेस के पोस्टर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उन आरोपों के बाद जारी हुए हैं, जिसमें उन्होंने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम लिया था और मौजूदा केंद्र सरकार की तुलना 1975 वाले इमरजेंसी के वक्त की इंदिरा सरकार से की थी।

दिल्ली में यह पोस्टर मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और दिल्ली कांग्रेस के दफ्तर के बाहर लगाये गये हैं, जिनसे स्पष्ट है कि कांग्रेस भी अब आम आदमी पार्टी को मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के मामले में कोई रियायत देने के मूड में नहीं है।

कांग्रेस की ओर से शुरू हुआ पोस्टर वॉर इस पहलू से भी बेहज दिलचस्प है कि बीते रविवार को मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के मसले में 9 विपक्षी नेताओं ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर उसे लोकतंत्र पर हमले से जोड़ा था।

चिट्ठी लिखने वालों में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा नेता अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला भी शामिल थे।

वहीं इसके इतर कांग्रेस का सिसोदिया की गिरफ्तारी के मुद्दे पर खुले तौर पर अलग स्टैंड लेना। इस बात का भी संकेत है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता या कांग्रेस की अगुवाई में सभी दलों के इकट्ठा होने की बात मजह दिखावा लग रही है। दिल्ली शराब नीति पर कांग्रेस के रूख से यह भी स्पष्ट हो रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नीत यूपीए गठंबधन में आप की एंट्री पर बैन रहेगा।  

टॅग्स :Delhi Congressकांग्रेसआम आदमी पार्टीमनीष सिसोदियासत्येंद्र जैनअरविंद केजरीवालManish SisodiaSatyendra JainArvind Kejriwal
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल