लाइव न्यूज़ :

मणिपुर हिंसा: इंफाल में तीन घरों को किया आग के हवाले, पुलिस से हथियार छीने

By अंजली चौहान | Updated: August 27, 2023 21:08 IST

अलग-अलग घटनाओं में, मणिपुर के इंफाल में अज्ञात लोगों ने तीन परित्यक्त घरों में आग लगा दी और सुरक्षा कर्मियों से तीन हथियार छीन लिए।

Open in App

इंफाल: मणिपुर में महीनों से जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी इंफाल के न्यू लाम्बुलेन इलाके में रविवार दोपहर अज्ञात लोगों ने तीन खाली पड़े घरों में आग लगा दी गई। भीषण आग में तीनों घर जलकर खाक हो गए। 

अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके से पहुंचे और आग बुझाने का काम किया गया। इस घटना के कारण इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने इलाके में तैनात राज्य और केंद्रीय बलों से उन्हें क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति मांगी। 

हालांकि, माहौल काफी ज्यादा तनावपूर्ण हो गया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के कुछ गोले दागे।

सुरक्षाकर्मियों के हथियार छीने 

मणिपुर पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में अज्ञात लोगों ने रविवार देर रात करीब दो बजे पूर्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक के राजो के आवास की सुरक्षा कर रहे सुरक्षाकर्मियों से तीन हथियार छीन लिये।

पुलिस ने कहा कि यह घटना इंफाल पश्चिम जिले के इंफाल पीएस के अंतर्गत सगोलबंद बिजॉय गोविंदा में हुई, छीने गए हथियारों में दो एके सीरीज राइफलें और एक कार्बाइन शामिल हैं।

अधिकारियों ने कहा कि घटना की वजह बनने वाली परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

इस बीच, पुलिस ने हथियार बरामद करने और इसमें शामिल लोगों को पकड़ने के लिए कई अभियान शुरू किए हैं।

बता दें कि इसी साल 3 मई के बाद मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के बाद राज्य में हालात बेकाबू हो गए हैं। मैतई औऱ कुकी समुदाय के बीच जातीय हिंसा में अब तक कई सौ लोग अपनी जान गवां चुके हैं और कई लोग घायल हुए।

हिंसा भड़कने के बाद मजबूरन लोगों को अपने घरों को छोड़कर राहत शिविरों में जाना पड़ा। वहीं, अन्य लोग अभी भी इस हिंसा से प्रभावित है। राज्य में अलग-अलग घटनाओं में आगजनी, लूटपाट, मार-पीट जैसी कई घटनाएं सामने आई हैं। 

टॅग्स :मणिपुरManipur Police
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वआबादी बढ़ाने का ये भी एक नायाब तरीका?

भारत'बिना हिंदुओं के दुनिया नहीं रहेगी...', RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मणिपुर में किया बड़ा दावा

भारतदो साल पहले भड़की जातीय हिंसा के बाद 20 नवंबर को पहली बार मणिपुर जा रहे संघ प्रमुख मोहन भागवत, 3 दिन रहेंगे, नागरिकों, उद्यमियों और आदिवासी समुदाय से बातचीत करेंगे

भारतPM Modi in Manipur: विकास से मणिपुर के आंसू पोंछने की कोशिश, 7000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन

भारतHeavy Rain in Manipur: मणिपुर में भारी बारिश से भूस्खलन, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई