काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन मणिपुर ( COHSEM) या बोर्ड ऑफ सेंकेंड्री एजुकेशन मणिपुर ( BSEM Manipur) आज 12वीं कक्षा के नतीजे जारी करेगा। परीक्षार्थी इन नतीजों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (manresults.nic.in) पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट देखना तरीका बिल्कुल आसान है। इसके लिए आपको पांच आसान स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगेः-
1. मणिपुर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (manresults.nic.in) पर जाएं2. Manipur class 12 Results 2018 का पॉप-अप दिखाई देगा। उस लिंक पर क्लिक करें।3. अब आपसे रोल नंबर और अन्य जरूरी सूचना मांगी जाएगी। बॉक्स में इंटर करें।4. सबमिट बटन दबाते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन के सामने होगा।5. इस रिजल्ट को सेव करके प्रिंट-आउट निकाल लीजिए।
मणिपुर बोर्ड 12वीं परीक्षाएं 19 फरवरी से 28 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। पिछले साल भी बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट मई में जारी किया था।