लाइव न्यूज़ :

मणिपुर में महिलाओं के नेतृत्व में भीड़ द्वारा रास्ता रोके जाने के बाद सेना ने 12 उग्रवादियों को छोड़ा, बताया क्यों कार्रवाई नहीं करने का लिया फैसला

By विनीत कुमार | Updated: June 25, 2023 10:16 IST

मणिपुर में जारी तनाव के बीच सेना ने 12 उग्रवादियों को छोड़ दिया है। मणिपुर के इथाम गांव में सेना को एक भीड़ ने घेर लिया था, जिसका नेतृत्व महिलाएं कर रही थीं। इसके बाद सेना ने बड़ा फैसला लिया।

Open in App

इंफाल: भारतीय सेना ने मणिपुर के इथाम गांव में महिलाओं के नेतृत्व में 1200 से अधिक लोगों की भीड़ के सामने खड़े हो जाने के बाद 12 उग्रवादियों को रिहा कर दिया। सेना ने एक बयान में कहा कि उसने लगभग एक दिन तक चले गतिरोध को खत्म करने के लिए और नागरिकों की जान जोखिम में नहीं डालने के लिए उग्रवादियों को रिहा करने का फैसला किया है।

सेना ने कहा, 'महिलाओं के नेतृत्व वाली एक क्रोधित भीड़ के खिलाफ बल के इस्तेमाल की संवेदनशीलता और इस तरह की कार्रवाई से नागरिकों को पहुंचने वाले नुकसान को ध्यान में रखते हुए सभी 12 कैडरों को स्थानीय नेता को सौंपने का एक  निर्णय लिया गया।' सेना ने 'परिपक्व निर्णय' लेने के लिए ऑपरेशन के प्रभारी कमांडर की भी सराहना की, जिसने 'भारतीय सेना का मानवीय चेहरा' दिखाया।

इससे पहले दिन में सेना ने मेइती उग्रवादी समूह कांगलेई यावोल कन्ना लुप (केवाईकेएल) के 12 उग्रवादियों को पकड़ा था। सेना ने कहा कि यह समूह कई हमलों में शामिल था, जिसमें 2015 में 6 डोगरा यूनिट पर घात लगाकर किया गया हमला भी शामिल था।

सेना और भीड़ (जिसमें 1,200 से 1,500 लोग शामिल थे) के बीच गतिरोध पूरे शनिवार जारी रहा। महिलाओं के नेतृत्व में भीड़ ने सेना की टुकड़ी को घेर लिया था और उन्हें ऑपरेशन में आगे बढ़ने से रोक दिया था। गांव में छिपे लोगों में उग्रवादी ग्रुप के मोइरांगथेम तंबा उर्फ ​​उत्तम भी शामिल था, जो एक वांछित आतंकवादी था, और डोगरा घात त्रासदी का संभावित मास्टरमाइंड है।

गौरतलब है कि मणिपुर पिछले डेढ़ महीने से ज्यादा समय से हिंसा की आग में जल रहा है। मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' के आयोजन के बाद झड़पें हुई थीं। मणिपुर की 53 प्रतिशत आबादी मेइती समुदाय की है और ये मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहते हैं। आदिवासियों- नगा और कुकी की आबादी 40 प्रतिशत है और ये पर्वतीय जिलों में रहते हैं।

मणिपुर में तनाव आरक्षित वन भूमि से कुकी ग्रामीणों को बेदखल करने के बाद से ही शुरू हो चला था और कई छोटे-बड़े आंदोलन हुए थे। राज्य की राजधानी इंफाल घाटी और उसके आसपास रहने वाले मेइती और पहाड़ियों में बसे कुकी जनजाति के बीच झड़पों में 100 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

टॅग्स :मणिपुर
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वआबादी बढ़ाने का ये भी एक नायाब तरीका?

भारत'बिना हिंदुओं के दुनिया नहीं रहेगी...', RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मणिपुर में किया बड़ा दावा

भारतदो साल पहले भड़की जातीय हिंसा के बाद 20 नवंबर को पहली बार मणिपुर जा रहे संघ प्रमुख मोहन भागवत, 3 दिन रहेंगे, नागरिकों, उद्यमियों और आदिवासी समुदाय से बातचीत करेंगे

भारतPM Modi in Manipur: विकास से मणिपुर के आंसू पोंछने की कोशिश, 7000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन

भारतHeavy Rain in Manipur: मणिपुर में भारी बारिश से भूस्खलन, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक