मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी मेडिकल कॉलेजों में जाकर बैठक करें : योगी का निर्देश

By भाषा | Updated: December 3, 2020 16:06 IST2020-12-03T16:06:14+5:302020-12-03T16:06:14+5:30

Mandalayukta and District Magistrate go to medical colleges and hold meeting: instructions of Yogi | मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी मेडिकल कॉलेजों में जाकर बैठक करें : योगी का निर्देश

मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी मेडिकल कॉलेजों में जाकर बैठक करें : योगी का निर्देश

लखनऊ, तीन दिसम्बर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कोविड—19 महामारी के उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाने के लिये मण्डलायुक्तों तथा जिलाधिकारियों को सम्बन्धित मेडिकल कॉलेजों में जाकर बैठक करने के निर्देश दिये हैं।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि योगी ने यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कोविड-19 से बचाव तथा उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि सभी मेडिकल कॉलेजों में सम्बन्धित मण्डलायुक्त तथा जिलाधिकारी जाकर बैठक करें। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि विशेषज्ञ चिकित्सक कोविड वार्ड में नियमित रू से ‘राउण्ड’ लें ताकि मरीजों को बेहतर उपचार सुलभ हो सके।

मुख्यमंत्री ने कोविड—19 के ज्यादा संक्रमण वाले जिलों लखनऊ, कानपुर नगर, मेरठ, आगरा तथा वाराणसी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री लखनऊ के एसजीपीजीआई, केजीएमयू तथा आरएमएलआईएमएस जैसे चिकित्सा संस्थानों के प्रमुखों के साथ बैठक कर इन चिकित्सा संस्थानों की उपचार व्यवस्था की समीक्षा करें।

योगी ने कहा कि कोविड चिकित्सालयों में बेड की आवश्यकता का आकलन करते हुए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था के लिए विशेष प्रयास किये जाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mandalayukta and District Magistrate go to medical colleges and hold meeting: instructions of Yogi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे