शख्स ने पूर्व बिजनेस पार्टनर को गोली मारी, थाने में किया आत्मसमर्पण

By भाषा | Published: August 21, 2021 08:31 PM2021-08-21T20:31:57+5:302021-08-21T20:31:57+5:30

Man shot former business partner, surrendered in police station | शख्स ने पूर्व बिजनेस पार्टनर को गोली मारी, थाने में किया आत्मसमर्पण

शख्स ने पूर्व बिजनेस पार्टनर को गोली मारी, थाने में किया आत्मसमर्पण

काम से जुड़े विवाद को लेकर 36 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने पूर्व बिजनेस पार्टनर को गोली मारकर घायल कर दिया और घटना के बाद उत्तर पश्चिमी दिल्ली के एक पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किराड़ी निवासी मनीष कुमार शुक्रवार की रात करीब 11.20 बजे अमन विहार थाने आया और वहां के अधिकारियों को बताया कि उसने सुल्तानपुरी निवासी भरत लाल साहू (35) को गोली मार दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसके हाथ में एक देसी पिस्तौल थी और उसके कपड़े खून से सने थे। बाद में, पुलिस थाने को रात 11.24 बजे एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने कहा कि उसके भाई को सुल्तानपुरी में हनुमान मंदिर पार्किंग के पास गोली मार दी गई है और उसे रोहिणी के सेक्टर 22 के अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि साहू ने पुलिस को बताया कि उसे पार्किंग स्थल पर बुलाया गया था और जब वह रात करीब नौ बजकर 40 मिनट पर वहां पहुंचा तो कुमार ने उसकी पीठ में गोली मार दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह वहां से भागा और अपनी कार चलाकर अस्पताल पहुंचा। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि कुमार और साहू बिजनेस पार्टनर थे और संपत्ति का कारोबार करते थे। उनकी साझेदारी पिछले साल कुछ मतभेदों के कारण खत्म हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man shot former business partner, surrendered in police station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Manish Kumar