गर्लफ्रेंड के साथ शारीरिक संबंध बनाकर शादी करने से किया मना, लेकिन बाद में हुआ कुछ ऐसा

By एस पी सिन्हा | Published: November 1, 2018 07:43 PM2018-11-01T19:43:40+5:302018-11-01T19:43:40+5:30

प्रेमिका से शारीरिक संबंध बनाने के बाद युवक ने शादी से इनकार कर दिया। इनकार करने के बाद प्रेमिका ने प्रेमी के घर पहुंचकर धरने पर बैठ गई। 

man refused to marry with girlfriend in bihar | गर्लफ्रेंड के साथ शारीरिक संबंध बनाकर शादी करने से किया मना, लेकिन बाद में हुआ कुछ ऐसा

गर्लफ्रेंड के साथ शारीरिक संबंध बनाकर शादी करने से किया मना, लेकिन बाद में हुआ कुछ ऐसा

प्रेमिका के जिद के आगे प्रेमी के घरवालों के साथ पंचायत को भी झुकना पड़ा और अंतत: प्रेमिका को न्याय मिला। दरअसल, प्रेम प्रसंग में प्रेमिका से शारीरिक संबंध बनाने के बाद युवक ने शादी से इनकार कर दिया। इनकार करने के बाद प्रेमिका ने प्रेमी के घर पहुंचकर धरने पर बैठ गई। 

प्रेमिका के धरने पर बैठते ही प्रेमी और घरवाले ताला लगाकर फरार हो गये। यह बात पंचायत में जैसे ही फैली लोगों की भीड़ जमा होने लगी। लेकिन, लड़की के जिद के आगे पंचायत को भी उसके पक्ष में फैसला सुनाना पड़ा।

मामला सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव की है, जहां, शादी से इनकार करने के बाद प्रेमिका ने प्रेमी के घर सबलपुर पहुंचकर धरने पर बैठ गई। प्रेमिका के धरने पर बैठते ही प्रेमी और घरवाले ताला लगाकर फरार हो गये। यह बात पंचायत में जैसे ही फैली लोगों की भीड़ जमा होने लगी। 

पंचायत के लोगों द्वारा प्रेमिका को रात में भोजन और रहने की व्यवस्था की गई। बुधवार को सवलपुर निवासी उमेश ठाकुर के दरवाजे पर पंचायत लगाई गई। पंचायत में प्रेमी के परिजनों को बुलाया गया। प्रेमिका द्वारा प्रेमी के साथ बनाये गये रिश्ते की जानकारी दी गई। पंचों ने कहा कि प्रेमी नवीन के पिता नंदकिशोर ठाकुर अब चांदनी को बहु के रूप में रखेंगे। प्रेमिका के पास शादी से संबंधित किसी प्रकार का साक्ष्य नहीं रहने के कारण दोनों की शादी पुन: कराई जायेगी। 

पंचायत करने पहुंचे दर्जनों लोगों के उपस्थिति में पंचायत के फैसला को परिजनों ने स्वीकार कर लिया। वहीं, प्रेमिका ने पंचायत में पहुंचे लोगों को बताया कि वह सहरसा जिले की रहने वाली है। वह सदर प्रखंड माडर उत्तरी पंचायत निवासी नवीन से उसकी मुलाकात 2014 में एक शादी समारोह में ही हुई थी। 

नवीन बहन के घर शादी समारोह में भाग लेने सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बघवा गांव आया था। इसी दौरान शादी के संगीत कार्यक्रम के दौरान दोनों की दोस्ती हुई। बाद में दोस्ती इतनी बढ़ी कि दोनों एक साथ जीने मरने की कसमें खाई थीं। 

प्रेमिका ने पंचायत को बताया कि उसकी शादी नवीन के साथ पांच अगस्त, 2018 को खगडिया के गायत्री मंदिर में हुई। दोनों एक साथ रहने लगे। लेकिन, नवीन घर ले जाने से परहेज करने लगा। जब उसे प्रेमी द्वारा छले जाने का एहसास हुआ, तब वह प्रेमी को घर ले चलने का अनुरोध किया। लेकिन, प्रेमी फरार हो गया। प्रेमी के फरार होने के बाद वह सबलपुर ससुराल पहुंची और धरने पर बैठ गई। पंचों ने फरार प्रेमी नवीन को दो दिनों के अंदर पंचायत के सामने उपस्थित होने का आदेश दिया है। 

इधर, प्रेमी के पिता नंदकिशोर ठाकुर ने पंचों से कहा कि वह आज से ही लड़की को बहू के रूप में स्वीकार कर घर में रखेंगे। चांदनी को बहू के रूप में स्वीकार कर लिये जाने के बाद पंचायत में नंदकिशोर ठाकुर ने मिठाई का वितरण किया। साथ ही उन्होंने कहा कि जश्न के साथ शादी समारोह का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने पंचों को आश्वासन दिया कि दो दिनों के अंदर उनके पुत्र नवीन घर आ जायेगा।

Web Title: man refused to marry with girlfriend in bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार