पत्नी पर बेवफाई के शक में व्यक्ति ने पांच साल की बेटी की हत्या की
By भाषा | Updated: January 28, 2021 17:07 IST2021-01-28T17:07:38+5:302021-01-28T17:07:38+5:30

पत्नी पर बेवफाई के शक में व्यक्ति ने पांच साल की बेटी की हत्या की
अहमदाबाद, 28 जनवरी गुजरात के आनंद जिले में एक व्यक्ति ने पत्नी पर बेवफाई का शक करते हुए पांच साल की बेटी की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उप निरीक्षक पीके सोधा ने बताया कि अंकलव तालुका पुलिस ने बुधवार को 23 वर्षीय शैलेश पाढियार को गिरफ्तार किया। वह किसान है। उसने मुजकुवा गांव में अपने घर के निकट ही एक खेत में बेटी की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि व्यक्ति अपनी पत्नी से लगातार झगड़ा करता था और उसे शक था कि उसकी पत्नी के विवाहेत्तर संबंध हैं और यह बच्ची उसकी नहीं है। अधिकारी ने बताया, ‘‘26 जनवरी को पाढ़ियार ने पुलिस के पास आकर दावा किया कि किसी ने गला दबाकर उसकी बेटी की हत्या कर दी।’’
हालांकि पुलिस को कुछ शक हुआ और पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने रोते हुए अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पाढियार बच्ची को खेत में लेकर गया और वहां कथित तौर पर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह घर लौटा और बच्ची को खोजना शुरू कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।