व्यक्ति ने चार बेटियों को पानी के टैंक में फेंककर मारा, आत्महत्या की कोशिश की

By भाषा | Updated: September 18, 2021 21:25 IST2021-09-18T21:25:32+5:302021-09-18T21:25:32+5:30

Man kills four daughters by throwing them in water tank, attempts suicide | व्यक्ति ने चार बेटियों को पानी के टैंक में फेंककर मारा, आत्महत्या की कोशिश की

व्यक्ति ने चार बेटियों को पानी के टैंक में फेंककर मारा, आत्महत्या की कोशिश की

बाड़मेर, 18 सितंबर राजस्थान के बाड़मेर जिले में शनिवार को एक व्यक्ति ने अपनी चार बेटियों को पानी के टैंक में फेंककर मार डाला और खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हादसा जिले के पोशाला गांव में अपराह्न करीब एक बजे हुआ। उन्होंने कहा कि पुरखाराम (30) नामक व्यक्ति ने पहले अपनी बेटियों-जियो (9), नोजी (7), हिना (3) एवं डेढ़ वर्षीय लासी को जहर दे दिया और फिर उन्हें अपने घर के बाहर स्थित 13 फुट गहरे पानी के टैंक में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद उसने खुद भी पानी के टैंक में छलांग लगा दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसके पड़ोसियों ने उसे पानी के टैंक में कूदते हुए देख लिया और इसकी जानकारी पुलिस को दी।

उन्होंने कहा, ‘‘चारों लड़कियां टैंक में डूब गईं। उनके शव बाहर निकाल लिए गए। पुरखाराम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

अधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद लड़कियों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि पुरखाराम की पत्नी की पांच महीने पहले कोविड-19 से मौत हो गई थी और इसके बाद से वह परेशान था।

उन्होंने बताया कि वह अपनी साली से विवाह करना चाहता था ताकि उसकी बेटियों को मां मिल जाए लेकिन उसकी ससुराल के लोग इसके लिए तैयार नहीं थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man kills four daughters by throwing them in water tank, attempts suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे