उत्तरप्रदेश के बांदा में हैंडपंप में करंट आने से व्यक्ति की मौत

By भाषा | Published: December 9, 2020 10:28 AM2020-12-09T10:28:06+5:302020-12-09T10:28:06+5:30

Man dies due to electric current in Banda, Uttar Pradesh | उत्तरप्रदेश के बांदा में हैंडपंप में करंट आने से व्यक्ति की मौत

उत्तरप्रदेश के बांदा में हैंडपंप में करंट आने से व्यक्ति की मौत

बांदा (उत्तरप्रदेश), नौ दिसंबर उत्तरप्रदेश के बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के एक गांव में सरकारी हैंडपंप पर नहाते समय करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

तिंदवारी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जाकिर हुसैन ने बुधवार को बताया, "सैमरी गांव में अपने रिश्तेदार की शादी में आए स्योढ़ा डोमरी गांव के निवासी मिठाईलाल (34) की हैंडपंप पर नहाते समय करंट लगने से मंगलवार को मौत हो गयी।"

उन्होंने बताया, "मिठाईलाल ने जैसे से हैंडपंप चलाना शुरू किया वह करंट की चपेट में आ गया। परिजन मिठाईलाल को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।"

हुसैन ने बताया, "गांव के एक व्यक्ति ने सरकारी हैंडपंप में समर्सिबल लगाया था जिससे उसमें बिजली का करंट आ गया। इसी दौरान नहाते समय मिठाईलाल की मौत हो गयी। शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है और इस संबंध में गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man dies due to electric current in Banda, Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे