राजस्थान में व्यापारी की हत्या की साजिश रचने के मामले में डोम्बीवली से व्यक्ति गिरफ्तार
By भाषा | Updated: June 22, 2021 17:22 IST2021-06-22T17:22:19+5:302021-06-22T17:22:19+5:30

राजस्थान में व्यापारी की हत्या की साजिश रचने के मामले में डोम्बीवली से व्यक्ति गिरफ्तार
ठाणे, 22 जून महाराष्ट्र में ठाणे जिले के डोम्बीवली से एक शख्स को राजस्थान में जयपुर के एक व्यापारी की हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अपराध शाखा के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यह घटना 16 जून को हुई थी जब बाइक सवार दो व्यक्तियों ने जयपुर में 41 वर्षीय व्यापारी को गोली मारकर जख्मी कर दिया था।
अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक, डोम्बीवली के रहने वाले कमलेश शिंदे ने व्यापारी की हत्या की सुपारी दो शार्पशूटरों को दी थी। उन्होंने बताया कि आरोपी पीड़ित की पत्नी का यौन उत्पीड़न कर रहा था जिसके बाद दंपति डोम्बीवली से जयपुर चले गए।
उन्होंने बताया कि शिंदे ने जयपुर तक उनका पीछा किया और व्यापारी को मारने के लिए दो शार्पशूटरों को सुपारी दी।
गोलीबारी के बाद जयपुर के कर्णी विहार थाने में भारतीय दंड संहिता एवं सशस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को राजस्थान पुलिस की टीम के हवाले कर दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।