बच्ची के यौन उत्पीड़न के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 10, 2021 20:56 IST2021-07-10T20:56:38+5:302021-07-10T20:56:38+5:30

Man arrested for sexually assaulting girl child | बच्ची के यौन उत्पीड़न के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

बच्ची के यौन उत्पीड़न के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

हैदराबाद, 10 जुलाई पुलिस ने साढ़े तीन साल की बच्ची के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि बच्ची के पिता ने चार जुलाई को शिकायत दर्ज करायी थी कि दमाईगुडा स्थित उनके घर के पास से दुकान जाते वक्त बच्ची का अपहरण कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि बच्ची अगले दिन पानी की टंकी के पास बेहोशी की हालत में मिली। उन्होंने बताया कि बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां मेडिकल जांच में उनके साथ यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई।

उन्होंने बताया कि दोषी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था और नौ जुलाई को एक स्थानीय महिला से सूचना मिली थी कि उसकी दुकान पर आए एक व्यक्ति ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ गलत व्यवहार किया था।

महिला के शोर मचाने पर व्यक्ति वहां से फरार हो गया था।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से व्यक्ति की पहचान कर उसे स्थानीय जंगल वाले इलाके से संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने कहा, पूछताछ के दौरान ओडिशा के रहने वाले इस 40 वर्षीय व्यक्ति ने बताया कि उसने चार जुलाई को साढ़े तीन साल की एक बच्ची का यौन उत्पीड़न किया और नौ जुलाई को किराना दुकान से एक बच्ची का अपहरण करने की कोशिश की।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इसबीच, बच्चियों के साथ हो रही ऐसी घटनाओं को लेकर भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मल्कानगिरि में विरोध प्रदर्शन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for sexually assaulting girl child

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे