सूरत में ड्रग लैब स्थापित करने के वास्ते उपकरण उपलब्ध कराने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 16, 2021 21:17 IST2021-11-16T21:17:31+5:302021-11-16T21:17:31+5:30

Man arrested for providing equipment for setting up drug lab in Surat | सूरत में ड्रग लैब स्थापित करने के वास्ते उपकरण उपलब्ध कराने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

सूरत में ड्रग लैब स्थापित करने के वास्ते उपकरण उपलब्ध कराने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

सूरत, 16 नवंबर गुजरात के सूरत शहर में एक व्यसनकर्ता को प्रतिबंधित ड्रग मेथामेफटामाइन (मेठ) के उत्पादन के वास्ते लैब लगाने के लिए उपकरण उपलब्ध कराने को लेकर मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक फैजल पटेल ने जैमिन सावनी को मेठ बनाने वाली प्रयोगशाला (लैब)लगाने के लिए कथित रूप से बीकर, स्टोव, ग्लास कनेक्टर तथा तरल मेथेनॉल जैसा कुछ कच्चा माल उपलब्ध कराया था।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को सूरत के सरथाना इलाके में सावनी के कार्यालय में मेठ बनाने की एक प्रयोगशाला को नष्ट कर उसे (सावनी को) गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस के मुताबिक तस्कर पटेल और सावनी ने साझेदारी में काम करने का फैसला किया था जिसके बाद पटेल ने अपने उपकरण उसे देने का फैसला किया।

पुलिस के अनुसार पटेल और सावनी ने मादक पदार्थ बेचकर पैसा कमाने के लिए मिलकर ड्रग बनाने का फैसला किया था। पुलिस राजस्थान के प्रवीण बिश्नोई से मिली सूचना के आधार पर सावनी के कार्यालय में ड्रग बनाने वाली कार्यालय तक पहुंची थी। यहां राजस्थान के जालौर का प्रवीण बिश्नोई मेठ के साथ पकड़ा गया था।

पुलिस के अनुसार सावनी ने पैसे कमाने के लिए यूट्यूब वीडियो देखकर ड्रग बनाने की कुछ तकनीकें सीखीं और अपने कार्यालय में छोटी प्रयोगशाला लगाने का फैसला किया। उसे इस काम में राजस्थान के ड्रग डीलरों ने सहयोग पहुंचाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for providing equipment for setting up drug lab in Surat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे