महिला की आवाज में फोन कर दुकानदारों को ठगने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 22, 2021 15:46 IST2021-10-22T15:46:25+5:302021-10-22T15:46:25+5:30

Man arrested for duping shopkeepers by calling in woman's voice | महिला की आवाज में फोन कर दुकानदारों को ठगने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

महिला की आवाज में फोन कर दुकानदारों को ठगने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

ठाणे, 22 अक्टूबर महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा से पुलिस ने 44 साल के एक व्यक्ति को कथित रूप से महिला की आवाज में फोन कर कुछ दुकानदारों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने आरोपी को गिरफ्तार किया । उन्होंने बताया कि उसकी पहचान मनीष शशिकांत आम्बेडकर के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि इसके अलावा पुलिस ने आम्बेडकर के साथी एंथनी थयप्पा जंगली (37) को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) सुरेश मेंग्दे ने बताया कि अम्बेडकर महिला चिकित्सक बनकर दवा दुकानदारों को दवाईयों का तथा सर्राफा दुकानदारों को आभूषणों का आर्डर देता था ।

उन्होंने बताया कि आरोपी दुकानदारों से कहता कि वह किसी को दुकान से भेज दे क्योंकि उसे दवाएं अथवा चूड़ियां खरीदनी है । उन्होंने बताया कि जब दुकान से कोई व्यक्ति बताये गये स्थान पर पहुंचता तो आरोपी उससे संपर्क कर बताता कि महिला डॉक्टर ने उसे भेजा है । इसके बाद वह उस व्यक्ति को दो हजार रुपये के नकली नोट देता ।

पुलिस को नवी मुंबई इलाके से इस तरह की कई शिकायतें मिली जिसके बाद उन्होंने मामले की पड़ताल की और आरोपी पकड़ा गया ।

उन्होने बताया कि आरोपी ने महाराष्ट्र के कई इलाकों के अलावा गुजरात में भी इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है और उसके खिलाफ 20 मामले दर्ज हैं ।

अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से एक कार के अलावा अन्य चीजें बरामद की गयी है जिनकी कुल कीमत पांच लाख रुपये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for duping shopkeepers by calling in woman's voice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे