VIDEO: युवती को छेड़ने की कर रहा था कोशिश, हुआ ऐसा कि देखने वालों के भी उड़े होश

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 21, 2018 01:45 IST2018-04-21T01:45:02+5:302018-04-21T01:45:02+5:30

एएनआई की खबर के मुताबिक, तीन मनचले युवती को छेड़ने की योजना बना रहे थे। इसी दौरान युवती स्कूटी पर नियंत्रण खो बैठी।

Man along with his 2 accomplices tried to molest a girl in Jammu And Kashmir | VIDEO: युवती को छेड़ने की कर रहा था कोशिश, हुआ ऐसा कि देखने वालों के भी उड़े होश

VIDEO: युवती को छेड़ने की कर रहा था कोशिश, हुआ ऐसा कि देखने वालों के भी उड़े होश

श्रीनगर, 21 अप्रैलः जम्मू-कश्मीर में युवती से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे मनचलों का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है। दरअसल, मामला सूबे के डोडा जिले का है, जहां तीन लोग युवती से छेड़छाड़ करने की योजना बना रहे थे। इसी दौरान एक मनचले को जोरदार टक्कर लग गई और बीच सड़क पर गिर गया।

एएनआई की खबर के मुताबिक, तीन मनचले युवती को छेड़ने की योजना बना रहे थे। इसी दौरान युवती स्कूटी पर नियंत्रण खो बैठी और बीच सड़क पर खड़े मनचले को जोरदार टक्कर लगी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 



आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि आरोपी मनचले अपने दो साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर बीच सड़क किनारे रुक गए। इसके बाद एक शख्स स्कूटी से आ रही युवती की ओर बढ़ा और युवती अपनी ओर बढ़ते हुए व्यक्ति को देखकर स्कूटी का संतुलन खो बैठी, जिसके बाद तेज रफ्तार स्कूटी ने उस शख्स को तेज टक्कर मारी। युवती खुद आगे जाकर सड़क किनारे गिर गई और घायल हो गई।

हालांकि सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने युवती को उठाया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

Web Title: Man along with his 2 accomplices tried to molest a girl in Jammu And Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे