संभल (उप्र) 24 दिसंबर संभल जिले के रजपुरा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अभद्र टिप्पणी करने का वीडियो बनाने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी के. के. सरोज ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रताप सिंह नामक युवक ने रजपुरा थाने में पुलिस को एक वीडियो रिकॉर्डिंग सौंपी, जिसमें एक व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अभद्र टिप्पणी करता नजर आ रहा है।
उन्होंने बताया कि अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल होने पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।