ममता ने मोदी को लिखा पत्र, राज्य व केंद्रीय कर्मियों के लिए टीके की 20 लाख खुराक देने की मांग की

By भाषा | Updated: May 20, 2021 16:22 IST2021-05-20T16:22:42+5:302021-05-20T16:22:42+5:30

Mamta's letter to Modi, demanding 20 lakh doses of vaccine for state and central personnel | ममता ने मोदी को लिखा पत्र, राज्य व केंद्रीय कर्मियों के लिए टीके की 20 लाख खुराक देने की मांग की

ममता ने मोदी को लिखा पत्र, राज्य व केंद्रीय कर्मियों के लिए टीके की 20 लाख खुराक देने की मांग की

कोलकाता, 20 मई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य में तैनात सभी राज्य एवं केंद्रीय कर्मियों के टीकाकरण के लिए कोविड-19 टीके की कम से 20 लाख खुराक मुहैया कराने की मांग की है।

बनर्जी ने पत्र में यह भी कहा कि वायरस के संपर्क में आने का सबसे अधिक खतरे का सामना कर रहे लोगों जैसे बैंककर्मी, रेलवे एवं हवाई अड्डा कर्मी, रक्षा एवं कोयला क्षेत्र में काम करने वाले को केंद्र की नीति में ‘‘शामिल करने की गुजाइश’’ नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बंगाल में हमने अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत और चुनावी प्रक्रिया में शामिल कर्मियों के बड़े हिस्से के टीकाकरण के लिए कदम उठाया है। हमें अब भी सभी कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए 20 लाख खुराक की जरूरत है।’’

उन्होंने मोदी से अनुरोध किया कि वह बिना देरी ‘प्राथमिकता वाले क्षेत्रों’ में कार्यरत लोगों के टीकाकरण के लिए उचित संख्या में खुराक उपलब्ध कराएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamta's letter to Modi, demanding 20 lakh doses of vaccine for state and central personnel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे