ममता की चोट : आयोग को भेजी पश्चिम बंगाल की रिपोर्ट में ‘‘चार-पांच’’ हमलावरों का जिक्र नहीं

By भाषा | Updated: March 12, 2021 23:39 IST2021-03-12T23:39:38+5:302021-03-12T23:39:38+5:30

Mamta's injury: West Bengal report sent to the commission does not mention "four-five" attackers | ममता की चोट : आयोग को भेजी पश्चिम बंगाल की रिपोर्ट में ‘‘चार-पांच’’ हमलावरों का जिक्र नहीं

ममता की चोट : आयोग को भेजी पश्चिम बंगाल की रिपोर्ट में ‘‘चार-पांच’’ हमलावरों का जिक्र नहीं

कोलकाता, 12 मार्च नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चोटिल होने पर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा चुनाव आयोग को भेजी गयी रिपोर्ट में ‘‘चार-पांच लोगों’’ के हमले का जिक्र नहीं किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

हालांकि, उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर भारी भीड़ की मौजूदगी का हवाला दिया गया है।

उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में कहा गया है कि जहां पर घटना हुई वहां का कोई स्पष्ट फुटेज उपलब्ध नहीं है।

नंदीग्राम सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चुनाव प्रचार के दौरान 10 मार्च को पूर्वी मेदिनीपुर जिले में बिरूलिया बाजार में बनर्जी चोटिल हो गयी थीं। बनर्जी ने आरोप लगाया था कि ‘‘चार-पांच’’ लोगों के धक्के में वह चोटिल हो गयी थीं।

जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘इलाके में एक दुकान में सीसीटीवी लगा था लेकिन वह काम नहीं कर रहा था। स्थानीय लोगों, प्रत्यक्षदर्शियों की मिली-जुली राय आयी है। इसलिए किसी निष्कर्ष पर पहुंचना संभव नहीं है।’’

घटना के बाद चुनाव आयेाग ने राज्य के मुख्य सचिव और राज्य के लिए नियुक्त दो पर्यवेक्षकों से एक रिपोर्ट मांगी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamta's injury: West Bengal report sent to the commission does not mention "four-five" attackers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे