ममता ने बंगाल में बाढ़ की स्थिति पर प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

By भाषा | Updated: August 4, 2021 18:28 IST2021-08-04T18:28:43+5:302021-08-04T18:28:43+5:30

Mamta wrote a letter to the Prime Minister on the flood situation in Bengal | ममता ने बंगाल में बाढ़ की स्थिति पर प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

ममता ने बंगाल में बाढ़ की स्थिति पर प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

कोलकाता, चार अगस्त पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के छह जिलों में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करने के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर क्षेत्र में बांधों की दशा बेहतर करने के वास्ते एक योजना बनाने में हस्तक्षेप करने की मांग की।

बनर्जी ने बाढ़ को “मानव निर्मित” बताया और कहा कि दामोदर वैली कारपोरेशन (डीवीसी) के पंचेत, मैथोन और तेनुघाट बांधों से अभूतपूर्व तरीके से छोड़े गए पानी के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हुए। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि बाढ़ से 16 लोगों की मौत हो गई तथा लाखों किसानों की आजीविका का साधन नष्ट हो गया।

बनर्जी ने कहा कि घर, पुल, बिजली के तार तथा अन्य चीजों को भी भारी नुकसान हुआ। मुख्यमंत्री ने अपने चार पन्नों वाले पत्र में कहा, “हम जल्दी ही आपको बाढ़ की वर्तमान स्थिति से हुए नुकसान की समीक्षा भेजेंगे। मैं इस बात को दोहराना चाहती हूं कि डीवीसी व्यवस्था की भंडारण क्षमता को बढ़ाने के लिए दीर्घकालीन समाधान विकसित करने की जरूरत है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि डीवीसी बांधों से भारी मात्रा में छोड़े गए पानी के कारण पश्चिम बंगाल को मानव निर्मित बाढ़ की आपदा से न जूझना पड़े।”

आज प्रधानमंत्री ने बनर्जी को फोन कर राज्य में बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की और केंद्र से सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamta wrote a letter to the Prime Minister on the flood situation in Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे