पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों के प्रचार के बावजूद ममता जीतीं : उद्धव ठाकरे

By भाषा | Published: May 2, 2021 06:42 PM2021-05-02T18:42:40+5:302021-05-02T18:42:40+5:30

Mamta wins despite campaigning by Prime Minister and Union Ministers in West Bengal: Uddhav Thackeray | पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों के प्रचार के बावजूद ममता जीतीं : उद्धव ठाकरे

पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों के प्रचार के बावजूद ममता जीतीं : उद्धव ठाकरे

मुंबई, दो मई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को ‘बंगाल की शेरनी’ और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को ‘अकेले’ ही चुनावी वैतरणी पार कराने के लिए बधाई दी।

तृणमूल कांग्रेस राज्य विधानसभा चुनाव की 292 सीटों पर हुए चुनाव में करीब 200 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

ठाकरे ने यहां जारी बयान में कहा कि बनर्जी ने ‘अकेले ही बंगाल के आत्मसम्मान की लड़ाई का नेतृत्व किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ इस जीत के लिए सारा श्रेय बंगाल की शेरनी को जाता है।’’

शिवसेना का नेतृत्व कर रहे ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, केंद्र के कई मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री बनर्जी को हराने के लिए पश्चिम बंगाल के मैदान में उतरे हुए थे।

ठाकरे ने कहा, ‘‘लेकिन उन्होंने इन सभी ताकतों को हरा दिया। मैं उन्हें और पश्चिम बंगाल की जनता को उनकी हिम्मत के लिए बधाई देता हूं।’’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार की ओर परोक्ष इशारा करते हुए कटाक्ष किया कि अगर सब लोग राजनीति कर चुके हों तो आइए, अब हम एकजुट होकर कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई पर ध्यान केंद्रित करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamta wins despite campaigning by Prime Minister and Union Ministers in West Bengal: Uddhav Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे