ममता बनर्जी बृहस्पतिवार से शुरू करेंगी गोवा का तीन दिवसीय दौरा
By भाषा | Updated: October 27, 2021 21:22 IST2021-10-27T21:22:16+5:302021-10-27T21:22:16+5:30

ममता बनर्जी बृहस्पतिवार से शुरू करेंगी गोवा का तीन दिवसीय दौरा
पणजी, 27 अक्टूबर तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर बृहस्पतिवार को गोवा पहुंचेंगी। पार्टी के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा, “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री 28 अक्टूबर को शाम साढ़े पांच बजे गोवा पहुंचेंगी।”
उन्होंने कहा कि गोवा में बनर्जी की यह पहली यात्रा है। तृणमूल कांग्रेस ने फरवरी 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। प्रवक्ता ने कहा, “अपने दौरे के दौरान बनर्जी बुद्धिजीवियों, चिंतकों, पेशेवरों और अन्य लोगों से मुलाकात करेंगी।”
उन्होंने बताया कि बनर्जी 30 अक्टूबर की सुबह गोवा से रवाना होंगी। पार्टी ने गोवा में बनर्जी की यात्रा का विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।