नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ‘धक्का-मुक्की’ में घायल हुईं ममता बनर्जी, अस्पताल ले जाया गया

By भाषा | Updated: March 10, 2021 21:49 IST2021-03-10T21:49:55+5:302021-03-10T21:49:55+5:30

Mamta Banerjee injured in 'push-off' during election campaign in Nandigram, taken to hospital | नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ‘धक्का-मुक्की’ में घायल हुईं ममता बनर्जी, अस्पताल ले जाया गया

नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ‘धक्का-मुक्की’ में घायल हुईं ममता बनर्जी, अस्पताल ले जाया गया

नंदीग्राम/कोलकाता, 10 मार्च पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ‘‘चार-पांच लोगों’’ द्वारा कथित रूप से धक्का दिये जाने की वजह से उनके एक पैर में चोट लगी है।

घटना शाम सवा छह बजे उस वक्त घटी जब बनर्जी रियापारा इलाके में एक मंदिर में प्रार्थना के बाद बिरूलिया जाने वाली थीं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी कार के बाहर खड़ी थी जिसका दरवाजा खुला था। मैं वहां से मंदिर में प्रार्थना कर रही थी। कुछ लोग मेरी कार के पास आए और दरवाजे को धक्का दिया। कार का दरवाजा मेरे पैर में लग गया।’’

बनर्जी ने आरोप लगाया कि जब वह कार में सवार हो रही थीं तो चार-पांच लोगों ने उन्हें धक्का दिया। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि चोट लगने की वजह से उनके पैर में सूजन आ गयी और उन्हें बुखार जैसा लग रहा है। उन्होंने सीने में दर्द की भी शिकायत की।

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि घटना के समय मौके पर कोई स्थानीय पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था।

बनर्जी को दर्द होने के कारण उनके सुरक्षाकर्मी उन्हें एसयूवी की आगे की सीट से पीछे की सीट पर ले गए। जिस पैर में सूजन आयी थी उस पर एक सफेद कपड़ा भी लपेटा हुआ दिखा।

इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गये हैं क्योंकि मुख्यमंत्री को ‘जेड-प्लस’ स्तर की सुरक्षा प्राप्त है।

बनर्जी रात में नंदीग्राम में रूकने वाली थीं लेकिन घटना के बाद उन्हें कोलकाता ले जाया गया।

पूर्वी मेदिनीपुर जिले में नंदीग्राम से कोलकाता ले जाने के लिए ‘ग्रीन कॉरिडोर’ भी बनाया गया। उन्हें इलाज के लिए सरकारी एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि बनर्जी के इलाज के लिए पांच वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम बनायी गयी है। इस टीम में एक हृदय रोग विशेषज्ञ, एक इंडोक्रायनोलोजिस्ट, जनरल सर्जरी के डॉक्टर, एक हड्डी रोग विशेषज्ञ और एक मेडिसिन डॉक्टर हैं।

बनर्जी को एक स्ट्रैचर पर अस्पताल के भीतर ले जाया गया। उस समय तृणमूल के कई समर्थक भी मौजूद थे जो भाजपा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

अस्पताल के एक डॉक्टर ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘सबसे पहले हम स्वास्थ्य संबंधी मानकों को सामान्य करेंगे। उनके पैर का एक्स-रे भी करेंगे और देखेंगे कि उनके पैर में कितनी चोट आयी है। इसके बाद इलाज का फैसला करेंगे।’’

अस्पताल में मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक बनर्जी, राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी, फरहाद हाकिम और सुब्रत मुखर्जी मौजूद थे। राज्य के स्वास्थ्य सचिव एन एस निगम भी वहां मौजूद थे।

बनर्जी पिछले दो दिन से पूर्ब मेदिनीपुर जिले में प्रचार कर रही थीं। उन्होंने बुधवार को ही हल्दिया में नामांकन पत्र दाखिल किया था।

तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने दावा किया कि हमला एक सोची समझी साजिश है जिसका मकसद मुख्यमंत्री को चुनाव प्रचार से दूर रखना है।

तृणमूल कांग्रेस के नेता सुब्रत मुखर्जी ने कहा, ‘‘कई लोग चाहते हैं कि वह (बनर्जी) प्रचार नहीं करें। वे उन्हें रास्ते से हटाना चाहते हैं। यही कारण है कि गुंडों ने उन पर हमला किया। लोग मुंहतोड़ जवाब देंगे।’’

नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा ने शुभेंदु अधिकारी को मुकाबले में उतारा है। अधिकारी पहले तृणमूल कांग्रेस में थे।

भाजपा ने आरोप लगाया कि बनर्जी ‘सामान्य घटना’ को ‘सुनियोजित साजिश’ बताने का प्रयास कर रही हैं। भाजपा ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘ऐसा हो सकता है कि वह दुर्घटना की शिकार हुई हों लेकिन यह दावा कि उनको साजिशन धक्का दिया गया, यह स्वीकार्य नहीं है। उनके साथ हर वक्त कई सारे सुरक्षाकर्मी रहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सहानुभूति हासिल करने के लिए इस तरह के हथकंडे काम नहीं आएंगे। मुझे लगता है कि मामले की सीबीआई से जांच करानी चाहिए।’’

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सहानुभूति हासिल करने की इस तरह की तरकीब इस बार काम नहीं आएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘बनर्जी राज्य की पुलिस मंत्री हैं और अगर वह सुरक्षित नहीं हैं तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।’’

नंदीग्राम से माकपा उम्मीदवार मीनाक्षी मुखर्जी ने मुख्यमंत्री के जल्द ठीक होने की कामना की लेकिन कहा कि ‘लोग इस बार बेवकूफ नहीं बनेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamta Banerjee injured in 'push-off' during election campaign in Nandigram, taken to hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे