लाइव न्यूज़ :

मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार से पूछा, "कैसे अडानी की संपत्ति महज दो से ढाई साल में बढ़कर 12 लाख करोड़ रुपये हो गई"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 6, 2023 14:37 IST

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार के सामने सवाल खड़ा किया है कि आखिर वो कौन सी विधा या युक्ति है, जिसके द्वारा उद्योगपति गौतम अडानी की संपत्ति महज दो से ढाई साल के बीच में बढ़कर 12 लाख करोड़ रुपये हो गई।

Open in App
ठळक मुद्देमल्लिकार्जुन खड़गे ने अडानी विवाद को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार से पूछे बेहद तीखे प्रश्न आखिर वो कौन सी युक्ति है, जिससे अडानी की संपत्ति महज ढाई साल में बढ़कर 12 लाख करोड़ रुपये हो गईसंसद में अडानी विवाद को दबाने के लिए महज 12 मिनट में पास हो गया 50 लाख करोड़ रुपये का बजट

दिल्ली: अडानी विवाद को लेकर आक्रामक रूख अख्तियार किये हुए कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से कुछ बेहद तीखे प्रश्न पूछे हैं। विपक्ष लगातार सरकार से मांग कर रहा है कि अडानी प्रकरण पर संयुक्त संसदीय समिति बने और वो इस मामले की जांच करे। इस मांग को लेकर गुरुवार को संसद भवन से लेकर विजय चौक तक 'तिरंगा मार्च' निकाला गया और उसी दौरान कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार के सामने सवाल खड़ा किया है कि आखिर वो कौन सी विधा या युक्ति है, जिसके द्वारा उद्योगपति गौतम अडानी की संपत्ति महज दो से ढाई साल के बीच में बढ़कर 12 लाख करोड़ रुपये हो गई।

इस सवाल के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि वो लोकतांत्रिक सिद्धांतों का न तो पालन कर रही है और न ही अडानी के मुद्दे पर विपक्ष की बात सुनने को तैयार है। खड़गे ने कहा कि सरकार नहीं चाहती है कि अडानी विवाद की जांच संयुक्त संसदीय समिति करे, इसलिए वो विपक्ष की इस मांग से ध्यान भटकाने के लिए संसद को नहीं चलने दे रही है।

कांग्रेस प्रमुख खड़गे ने कांस्टीट्यूशन क्लब में विपक्षी नेताओं की संयुक्त प्रेसवार्ता में कहा कि केवल और केवल अडानी विवाद पर पर्दा डालने के लिए सरकार बजट सत्र को ऐसे ही समाप्त कराना चाहती है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के बारे में बातें करने से कुछ नहीं होगा, जैसा की सरकार अलग-अलग फोरम पर करती है। लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज भी उतनी ही महत्वपूर्ण है लेकिन सरकार उसे दबाने का प्रयास कर रही है। सरकार की ऐसी दमनकारी नीतियों के खिलाफ ही विपक्ष एकजुट होकर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए लड़ रहा है।

संसद में सरकार द्वारा पास किये गये बजट पर सवाल खड़ा करते हुए खड़गे ने कहा, "महज 12 मिनट में 50 लाख करोड़ रुपये का बजट पास हो गया। न तो कोई चर्चा हुआ और न कोई विमर्श। इससे साबित होता है कि सरकार चर्चा और विमर्श के सिद्धांत में विश्वास नहीं रखती है और भाजपा संसद न चलने का ठीकरा विपक्ष पर फोड़ रही है।"

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "मेरे अपने 52 साल के सार्वजनिक जीवन में ऐसा कभी नहीं हुआ कि सत्तारूढ़ पार्टी संसद में हंगामा कर रही हो। विपक्ष को बोलने नहीं दे रही है। सरकार संसद में हंगामे के साथ बजट सत्र को खत्म करना चाहती है और कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष ऐसे रवैये की निंदा करता है।"

अडानी की संपत्ति को लेकर मोदी सरकार को घेरते हुए खड़गे ने कहा कि आखिर किस तरह से उद्योगपति अडानी की संपत्ति महज दो से ढाई साल के बीच बढ़कर 12 लाख करोड़ रुपये हो गई। ये कांग्रेस औऱर विपक्ष नहीं पूरा देश जानना चाहता है।

उन्होंने कहा, "आखिर सरकार अडानी के मसले पर संयुक्त संसदीय समिति की जांच से क्यों भयभीत है, जबकि समिति में भाजपा बहुमत में होगी और उसके सदस्यों के पास अपनी बात कहने का अधिकार होगा। आखिर गड़बड़ी नहीं है तो सरकार अडानी विवाद पर दे जेपीसी जांच का आदेश।" (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :मल्लिकार्जुन खड़गेAdani Enterprisesगौतम अडानीमोदी सरकारकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए